Jamshedpur
एमजीएम अस्पताल के सर्जरी वार्ड से मोबाइल चोरी करते युवक को होमगार्ड जवानों ने पकड़ा, किया पुलिस के हवाले
जमशेदपुर : जमशेदपुर के साकची थाना क्षेत्र के एमजीएम अस्पताल के सर्जरी वार्ड में एक बार फिर स्टॉफ का मोबाइल चोरी करते एक युवक को गिरफ्तार किया गया. इस मामले में एमजीएम अस्पताल में काम करने वाले स्टॉफ झुझार टुड्डू ने बताया कि वह लिफ्ट मैन है. सिरहाने फोन रखकर आराम कर रहा था. तभी उसके सिर के पास रखे फोन को चोर लेकर भागने लगा. युवक को होमगार्ड जवानों ने दौड़ाकर पकड़ा.
सर्जरी वार्ड में चोरी करने वाले युवक का नाम नसीम है, जो मानगो के जवाहरनगर रोड नंबर 17 का रहने वाला है. वहीं होमगार्ड जवान ने बताया कि वे इस चोर को पकड़ने के लिए भटक रहे थे. तभी सर्जरी वार्ड मे चोरी कर मोबाइल लेकर भाग रहा था, जिसे पकड़कर पुलिस को सौंप दिया गया. वहीं साकची थानामें पुलिस उससे पूछताछ कर रही है.