मध्य विद्यालय बामडोल में मनाया गया अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस
बहरागोड़ा प्रखण्ड के पाथरी पंचायत के मध्य विद्यालय बामडोल में ‘अंतरराष्ट्रीय योग दिवस’ का आयोजन किया गया।इस अवसर पर आयोजित विशेष प्रार्थना सभा के दौरान कक्षा एक से 8वीं तक के बच्चों ने योग किया।
कार्यक्रम की शुरुआत सूर्य नमस्कार के साथ हुई ।आयोजित योग शिविर में विद्यालय के छात्र- छात्राओं ने अपने शिक्षकों के साथ योग किया ।
विद्यालय के प्रधानाध्यापक चंद्र शेखर बेरा ने कहा इस कार्यक्रम का आयोजन बच्चों को योग के प्रति जागरूक करने के उद्देश्य से गया। वृक्षासन, ताड़ासन, पादहस्तासन, अर्ध चक्रासन, त्रिकोणासन, भद्रासन, वज्रासन उष्ट्रासन, भुजंगासन तथा शवासन इत्यादि आसन करवाए गए एवं इन आसनों से होने वाले शारीरिक लाभ के बारे में भी विस्तार पूर्वक बताया गया तथा
योग से होने वाले शारीरिक, मानसिक एवं आत्मिक फायदों को गिनाया। इस मौके पर विद्यालय के शिक्षक अनुप कुमार जाना, देबेंदु घोष, अनुपमा साव आदि उपस्थित थे