4 महीने से बकाया वृद्धावस्था पेंशन का भुगतान करने तथा खराब पड़े चापाकल की मरम्मती को लेकर बहरागोड़ा बीडीओ से मिले डॉ गोस्वामी
भारतीय जनता पार्टी के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष डॉक्टर दिनेशानंद गोस्वामी आज बहरागोड़ा प्रखंड के बीडीओ केशव भारती से मिले तथा विगत 4 महीने से लम्बित वृद्धावस्था, विधवा एवं दिव्यांग पेंशन के शीघ्र भुगतान करने का आग्रह किया। डॉ गोस्वामी ने कहा कि वृद्धावस्था पेंशन पर ही अनेक बुज़ुर्गों का जीवन यापन होता है। पेंशन के नियमित भुगतान न होने के कारण अनेक बुजुर्गों तथा विधवा बहनों को कठिनाईयों का सामाना करना पड़ रहा है। डॉ गोस्वामी ने कहा कि इस भीषण गर्मी में कई गांवों में पेयजल की समस्या खड़ी हुई है। बहुत चापाकल खराब हो चुके हैं। ग्रामीणों विशेषकर महिलाओं को काफी दूर से पानी लाना पड़ रहा है। डॉ गोस्वामी ने खराब पड़े चापाकलों का शीघ्र मरम्मत करवाने की मांग की है। डॉक्टर गोस्वामी ने बीडीओ से ग्रामीणों की विभिन्न समस्याओं के शीघ्र निराकरण करने का आग्रह किया। बीडीओ से मिलने डॉ गोस्वामी के साथ भाजपा जिला. महामंत्री बाप्टू साव, मंडल अध्यक्ष राजकुमार कर, मंडल महामंत्री भक्तिश्री पंडा, दीपंकर साव, यादव पात्र, हेमकांत भुईंया, कविन्द्र नाथ कुंडु तथा अजय पातर आदि शामिल थे।