टाटा मोटर्स वर्कर्स यूनियन के एचबीटीएल क्षेत्र में एक कमेटी मेम्बर के लिए चुनाव संपन्न
टाटा मोटर्स वर्कर्स यूनियन के एचबीटीएल क्षेत्र में एक कमेटी मेम्बर के लिए चुनाव संपन्न हुआ। यह मतदान की प्रक्रिया सुबह 8:00 बजे से शाम 4:00 बजे तक चली तत्पश्चात वोटो की गिनती की गई जिसमें विजय कुमार महतो को 39 वोट उपेंद्र कुमार को 37 वोट संतोष कुमार को 28 वोट अब्दुल रऊफ को 23 वोट प्राप्त हुए।
कुल मतदान 127 हुए थे। इस तरह से विजय कुमार महतो एचबीटीएल क्षेत्र से कमेटी मेंबर के रूप में विजई घोषित किए गए। चुनाव पदाधिकारी विजय कुमार शर्मा ने विजय कुमार महतो को विजई घोषित किया।
वहीं दूसरी ओर बी आई डब्ल्यू क्षेत्र के मात्र एक उम्मीदवार सुनील कुमार सिंह को निर्विरोध होने के कारण उन्हें बी आई डब्ल्यू का कमेटी मेम्बर घोषित किया गया।
पूरी चुनाव प्रक्रिया चुनाव पर्यवेक्षक ई सतीश के देखरेख में संपन्न हुआ। इसके बाद दोनों कमेटी मेंबर के रूप में यूनियन कार्यालय जाकर सभी से मुलाकात किया एवं अध्यक्ष गुरमीत सिंह, महामंत्री आर के सिंह और यूनियन के सलाहकार प्रवीण सिंह का आशीर्वाद प्राप्त किया।