जमशेदपुर अक्षेस की उदासीनता ,अवैध निर्माण सीलिंग का अजब खेल
अखबार के सुर्खियों में आने के बाद भी जेएनएसी के पदाधिकारी मौन
जमशेदपुर के बारीडीह क्षेत्र मे इन दिनों अवैध निर्माण के सीलिंग का अजब खेल दिख रहा है, जहाँ बिल्डिंग के सील को खोलकर लोग मनमाने तरीके से अपना काम कर रहें हैँ और विगत तक़रीबन पांच वर्षो मे इस बिल्डिंग को पांचवी बार सील किया गया था, उसके बावजूद सील को खोलकर काम किया गया.
आपको बता दें यह कमर्शियल बिल्डिंग बारीडीह बस्ती के हरि मंदिर मैदान के समक्ष मुख्य सड़क पर है और बिल्डिंग का नाम श्रीराम टावर है और इसके मालिक सीताराम अग्रवाल है,
आपको बता दें वर्ष 2022 मे पहली बार इस बिल्डिंग को सील किया गया था, और आख़री बार इसी वर्ष जनवरी के महीने मे बिल्डिंग को पांचवी बार सील किया गया था, और वो भी जमशेदपुर अक्षेस के कर्मचारियों के द्वारा बावजूद इसके विगत कुछ दिनों से सील को खोलकर उसमे निर्माण कार्य किया जा रहा है, यहाँ गौर करने वाली बात यह है की जमीन के मालिक कार्य के बाद वापस सील करने वाले कपडे को खुद से कुण्डी पर लपेट दे रहे हैँ,
हाँ तक की एक सील का ताला भी गायब है, हलाकि जमशेदपुर अक्षेस विभाग इसपर कुछ भी कहने को राज़ी नहीं है, जिससे वो भी सन्देश के घेरे मे है, चुंकि बिल्डिंग मे सील किये गए दरवाजों के अलावे कई शटर भी लगे है और उनका भी इस्तेमाल बिल्डिंग मे आने जाने के लिए किया जा सकता है, अब सवाल यह उठता है की चोरी चुपके विभागीय सील को तोड़कर निर्माण कार्य कैसे किया जा रहा है और विभाग ने भी इसपर चुप्पी साधी हुई है.