आज दिनंाक 19.10.2019 को समाहरणालय स्थित एसजीएसवाई प्रशिक्षण भवन में द्वितीय जिला स्तरीय डांस स्पोर्टस चैंपियनशिप प्रतियोगिता 2019 का आयोजन किया गया।
कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में उपायुक्त जामताड़ा श्री गणेश कुमार (भा. प्र. से.) एवं उप विकास आयुक्त श्री नागेन्द्र कुमार सिन्हा के द्वारा दीप प्रज्ज्वलित कर कार्यक्रम का शुरूआत किया गया।
मंच संचालन डीएन एकेडमी के निदेशक श्री प्रदीप कुमार भईया के द्वारा किया गया।
आर एस क्लासेस की रिसिका सिंह एवं राज्य सेक्रेटरी श्वेता सिन्हा के द्वारा उपायुक्त एवं उपविकास आयुक्त को बुके से एवं गीता-सार देकर सम्मानित किया गया।
इस डांस प्रतियोगिता में जिले के विभिन्न क्षेत्रों एवं विद्यालयों के बच्चे-बच्चियां शामिल हुए।
सभी बच्चों के द्वारा एक से बढकर एक अच्छा मनमोहक प्रस्तुति दी गई।
इस प्रतियोगिता में 08 से 10 आयु वर्ग में 09, 10 से 13 आयु वर्ग में 08, 13 से 15 आयु वर्ग में 08 17 से 19 आयु वर्ग में 02 एवं 19 से उपर आयु वर्ग में कुल 03 बच्चे-बच्चियों के द्वारा भाग लिया गया।
ज्ञात हो कि इस प्रतियोगिता में सफल प्रतियोगियों को राज्य स्तरीय प्रतियोगिता जो कि दिनांक 17.11.2019 को धनबाद में होना सुनिश्चित हुआ है उसमें भाग लेने का मौका मिलेगा।
इस कार्यक्रम को आॅग्रेनाईज कर रहे आर एस क्लासेस की रिसिका सिंह, राज्य सेक्रेटरी श्वेता सिंह, भास्कर आनंद, चंचल भंडारी, दीपक दूबे सहित सभी बच्चे-बच्चियों के अभिभावक मौके पर मौजूद थे।