*चम्पापुर पंचायत में मेला प्रदर्शनी का किया गया आयोजन……*
सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं का लाभ समाज के अंतिम पायदान में बैठे व्यक्ति को सुगम एवं सुलभ रूप से प्राप्त हो, इसके जनसंपर्कीय कार्य को और भी सुदृढ़ करने का सरकार की योजना है। इसी उद्देश्य से सूचना एवं जनसम्पर्क विभाग के द्वारा आज दिनांक- 19/10/2019 को नारायनपुर प्रखंड के चम्पापुर पंचायत भवन के पास मेला प्रदर्शनी का आयोजन किया गया। इस दौरान वहाँ उपस्थित लोगों को सरकार द्वारा चलायी जा रही विभिन्न योजनाओं की जानकारी दी गयी एवं लोगों से अपील की गयी कि वे जागरूक हो कर इन योजनाओं का अधिक से अधिक लाभ लें। सोशल मीडिया एंड पब्लिसिटी पदाधिकारी सुश्री पुजा मुर्मू द्वारा मुख्यमंत्री सुकन्या योजना के बारे में स्कूल की छात्राओं को बताया कि इस योजना के अंतर्गत आर्थिक रूप से कमजोर परिवारों को अपनी बेटी को पढ़ाने के लिए सरकार की ओर से मुख्यमंत्री सुकन्या योजना का लाभ – पहली बार बेटी के जन्म होने पर ₹5000 ,दूसरी बार पहली कक्षा में दाखिला लेने पर , तीसरी बार पांचवी कक्षा पास करने पर ,चौथी बार आठवीं कक्षा पास करने पर ,पांचवा दसवीं कक्षा पास करने पर, छठा 12वीं कक्षा पास करने पर हर बार ₹5000 की सहायता राशि प्रदान की जाएगी एवं 18 वर्ष की आयु होने पर ₹10000 की राशि दी जाती है। झारखंड में रहने वाले परिवार की हर एक योग्य लड़की को ₹30000 एक बार में दिए जाएंगे। यह राशि सिर्फ उनकी शादी के लिए दी जाएगी। इस बात का विशेष ध्यान रखा जाए कि राशि जिस उद्देश्य दी जा रही है, उसी काम में सदुपयोग हो। मुख्यमंत्री कन्यादान योजना उन गरीब और आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग को ध्यान में रखते हुए बनाई गई है, जो अपनी बेटी की शादी आर्थिक कमी की वजह से नहीं कर पाते हैं।सरकार की इस योजना के आने से बहुत से परिवारों की परेशानी कम हो गई है और इससे कई लोगों के शादी में सहयोग मिल पाया है । इस योजना का लाभ 18 वर्ष से ऊपर की लड़की पात्र बन सकती है। अगर किसी लड़की की शादी 18 साल से कम उम्र में करवाते हैं, तो उसे इस योजना का लाभ नहीं मिलेगा एवं उस परिवार के ऊपर कानूनी कार्रवाई की जाएगी। लड़के की उम्र भी 21 साल या उससे अधिक होनी चाहिए।जब वे इन योजनाओं की समुचित जानकारी प्राप्त कर स्वयं जागरूक होंगें तब उन्हें योजनाओं का लाभ लेने में सहूलियत होगी और वे दूसरों को भी इसकी जानकारी दे पाएँगे।
इसके अलावा ग्रामीणों को प्रधान लिपिक श्री दिलीप कुमार के द्वारा मुख्यमंत्री जनसंवाद से संबंधित महत्वपूर्ण तथ्यों की जानकारी दी गयी एवं बतलाया गया कि किस प्रकार वे मुख्यमंत्री जनसंवाद केंद्र में अपना आवेदन देकर अपने समस्याओं व शिकायतों को ऑनलाइन दर्ज करा सकते हैं और समाधान पा सकते हैं। साथ हीं बतलाया गया कि टॉल फ्री नम्बर 181 पर कॉल कर मुख्यमंत्री जनसंवाद केंद्र में शिकायत दर्ज करवाये, ताकि निष्पादन में संबंधित अधिकारी एवं जनसंवाद केन्द्र को सुविधा हो।
इसके अलावा मौके पर उपस्थित ग्रामीणों को सरकार द्वारा चलायी जा रही विभिन्न योजनाओं यथा-आयुष्मान भारत प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना, मुख्यमंत्री सुकन्या योजना, प्रधानमंत्री मातृत्व वंदना योजना, सुुकन्या समृद्धि योजना, 104 मुफ्त स्वास्थ्य हेल्पलाइन, प्रधानमंत्री श्रम योगी मानधन पेंशन योजना, व्रजपात से बचाव के उपाय, प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना, प्रधानमंत्री आवास योजना, सिर्फ ₹1 में महिलाओं के लिए रजिस्ट्री आदि की जानकारी दी गयी एवं उन्हें इसका लाभ लेने के लिए जागरूक भी किया गया।
मेला प्रदर्शनी में उपस्थित लोगों के बीच विभिन्न विषयों से संबंधित पम्फलेट, बुकलेट आदि का वितरण किया गया एवं बैनर, पोस्टर, होर्डिंग आदि के माध्यम से लोगों को जागरूक करने का प्रयास भी किया गया।
*गीत नाट्य के माध्यम से सरकार जनकल्याणकारी योजनाओं से गांव के लोग हुए रूबरू*
गीत नाट्य दल के द्वारा गांव के लोगों को गीत एवं नाटक के माध्यम से मनोरंजन के साथ- साथ सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं से परिचित कराया गया। इस कार्यक्रम को देखने के लिए काफी संख्या में लोग उपस्थित हुए एवं जानकारियां ली। इस कार्यक्रम को लोगों द्वारा सराहा गया। इस मौके पर गोविंद हेंब्रोम एवं गांव के लोग उपस्थित थे।