गिरिडीह साइबर पुलिस ने बैंक खाता धारकों को कॉल कर पैसे की ठगी करने वाले पांच अपराधियों को किया गिरफ्तार, भेजा जेल
गिरिडीह के साइबर थाना पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर पांच अपराधियों को दबोचा। दबोचे गए अपराधियों के पास से 18 मोबाइल, 29 सिम कार्ड, अलग अलग बैंक के क्लोन एटीएम समेत अन्य समान बरामद किया।
गुप्त सूचना के आधार पर साइबर पुलिस ने गांडेय थाना इलाके में छापेमारी किया। और पांचों को गिरफ्तार किया। गिरफ्तार अपराधियों में देवघर के मार्गोंमुंडा का बनसिम्मी गांव निवासी साहनवाज अंसारी और डुमरिया गांव निवासी दीपक कुमार के साथ गिरिडीह के हीरोडीह थाना इलाके के टिकोडीह गांव निवासी उपेंद्र कुमार महथा,
तिसरी थाना इलाके के भीता गांव निवासी रंजीत चौधरी और बिरनी निवासी प्रकाश कुमार शामिल हैं। पूछताछ में पांचों अपराधियों ने कबूला की वो फर्जी सिम कार्ड के जरिए जस्ट डायल एप के सहारे ग्राहकों को कॉल करते और उनसे पूछताछ कर पैसे की ठगी करते थे। जबकि व्हाट्सएप पर गेमिंग एप का लिंक भेज कर भी लोगो को पहले झांसे में लेते,
और उसके बाद ग्राहकों के पैसे बैंक खाते से उड़ा लिया करते। इधर पूछताछ के बाद साइबर थाना पुलिस ने पांचों अपराधियों को जेल भेज दिया।