अराजपत्रित कर्मचारी महासंघ ने बीडीओ को उपायुक्त के नाम सौपा ज्ञापन
राष्ट्र संवाद संवाददाता
जामताड़ा: 12 जून को कुंडहित प्रखंड विकास पदाधिकारी मोहम्मद जमाले रज़ा को अराजपत्रित कर्मचारी महासंघ इकाई कुंडहित के द्वारा एक ज्ञापन उपायुक्त जामताड़ा ,विकास आयुक्त जामताड़ा एवं झारखंड राज्य कर्मचारी महासंघ जामताड़ा को भेजा गया । आरोप है कि 11 जून को ग्राम रोजगार सेवक कंचन फौजदार के साथ मारपीट करने की घटना को अंजाम दिया गया है।घटना का निंदा अराजपत्रित कर्मचारी महासंघ कुंडहित इकाई के द्वारा किया गया।