इंडिया गठवंधन प्रत्याक्षी जोबा मांझी 160817 वोट से भाजपा प्रत्याक्षी गीता कोड़ा को हराकर जीत का परचम लहराया
सिंहभूम संसदीय सीट के लोक सभा चुनाव का परिणाम 2024 का मतगणना के आख़री चरण समाप्त हुआ इसमें सिंहभूम से इंडिया गठवंधन प्रत्याक्षी जोबा मांझी 1 लाख 60 हज़ार 817 वोट से भाजपा प्रत्याक्षी गीता कोड़ा को हराकर अपनी जीत का परचम लहराया.मतगणना के आख़िरी चरण के
मुताबिक़ इंडिया गठबंधन के झामुमो प्रत्याशी जोबा मांझी को कुल मत 4 लाख 86 हजार 874 जबकी भाजपा प्रत्याशी गीता कोड़ा को 3 लाख़ 26 हजार 057 मत प्राप्त हुआ है.इसे लेकर इंडिया गठवंधन समेत आम लोग़ों भारी उत्साह है.
वहीं जीत का जश्न मनाते हुए इंडिया गठवंधन पार्टी के लोग व समर्थकों ने जमकर जश्न मनाया.तथा एक दूसरे को अबीर गुलाल लगाकर जीत की बधाई व शुभकामनायें दिया.