* आज दिनांक 17 -10-2019 को प्रखंड फतेहपुर अन्तर्गत प्रखंड सभागार में प्रखंड विकास पदाधिकरी श्री पंकज कुमार रवि की अध्यक्षता में बी एल ओ सुपरवाइजर, पंचायत सचिव, कनिय अभियंता, रोजगार सेवक के साथ बैठक किया गया। इस बैठक में श्री रवि द्वारा AMF रिपोर्ट की समीक्षा की गई। साथ ही सभी तरह के समस्याओं का निदान किया गया। श्री रवि द्वारा दिनांक 19-10-2019 एवं 20-10-2019 को छुटे हुए मतदाताओं को मतदाता सूची में नाम जोड़े जाने हेतु घर घर जाकर सत्यापन अभियान में अपना सहयोग देने का निर्देश दिया गया । साथ ही सभी बी एल ओ सुपरवाइजर को समय समय पर बूथ निरीक्षण करने का भी निर्देश दिया गया।इस मौके पर प्रखंड पंचायत राज पदाधिकारी श्री हरिपद रुईदास, बीएलओ सुपरवाइजर पंचायत सचिव, प्रखंड समन्वयक उपस्थित थे।
Previous Articleफतेहपुर प्रखंड में ईविएम व वीवीपैट का प्रदर्शन
Next Article हेडलाइंस राष्ट्र संवाद