जमशेदपुर पत्रकारिता के मजबूत स्तंभ उदितवाणी के संपादक राधेश्याम अग्रवाल जी का जाना मेरे लिए निजी क्षति : विकास सिंह
जमशेदपुर पत्रकारिता के मजबूत स्तंभ उदितवाणी के संपादक राधेश्याम अग्रवाल जी निधन पर ब्रह्मर्षि विकास मंच के अध्यक्ष के के बिल्डर के निदेशक प्रसिद्ध समाजसेवी विकास सिंह ने अपने शोक संदेश में कहा है कि राधेश्याम जी पत्रकारिता जगत की भीष्म पितामह थे मेरा व्यक्तिगत लगाव उनके परिवार के साथ रहा है उनका जाना मेरी निजी क्षति है
श्री विकास सिंह ने कहा कि जाते वक्त भी उन्होंने मुझे याद किया मैं शहर से बाहर था और नेटवर्क नहीं रहने के कारण उनके पुत्र ने उनसे बात नहीं करा पाई मेरा उनके यहां आना-जाना लगा रहता था स्थानीय और राष्ट्रीय मुद्दों पर विचार विमर्श भी होता था
घंटों बैठकर हम लोग कई मुद्दे पर विचार करते थे और उनका आशीर्वाद हमेशा मुझे मिलता रहा है मेरे परिवार का लगभग 25 वर्षों से उनके परिवार के साथ रिश्ता रहा है श्री विकास सिंह ने कहा की राधेश्याम जी के साथ मेरे आत्मीय लगाव की भर-फाई निकट भविष्य में असंभव दिख रहा है
दुख के इस घड़ी में भगवान परिवार को सहनशक्ति शक्ति प्रदान करें और उन्हें भगवान श्री चरणों में स्थान दें