लोकपुर थाने पर चुलाई शराब के साथ गिरफ्तार-1
शेख रियाजुद्दीन बीरभूम:- बीरभूम की सीमा से सटे झारखंड राज्य के विभिन्न इलाकों से होकर बीरभूम के लोकपुर, राजनगर और अन्य थाना क्षेत्रों के गांवों में अवैध रूप से कच्ची शराब प्रवेश कर रही है. कभी-कभी ये थोक भाव में तो कभी-कभी खुदरा बाजार में खुले बाजार में बेचे जाते हैं। घटना की खबर मिलते ही लोकपुर थाने की पुलिस अवैध शराब बनाने पर रोक लगाने के लिए सक्रिय हो गयी. ऐसे ही गुप्त सूत्रों से सूचना मिलने पर लोकपुर थाने की पुलिस ने गुरुवार की रात नकरकोंडा पंचायत क्षेत्र के वादुलिया चौराहे से एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया. साथ ही उसके पास मौजूद बीस लीटर अवैध शराब जब्त कर लिया गया.
पुलिस सूत्रों के मुताबिक, आरोपी का नाम सुकुमार डोम है, जो स्थानीय थाना क्षेत्र के वदुलिया निचूपारा का रहने वाला है. शुक्रवार को गिरफ्तार को लोकपुर थाने की पुलिस ने दुबराजपुर कोर्ट भेज दिया.