✍निजाम खान
जामताड़ा: गुरुवार को मिहिजाम कृष्णानगर के शिव मंदिर प्रांगण मे आयोजित सभा मे विधायक डॉक्टर इरफान अंसारी ने भाग लिया। जिसमे हजारों की संख्या में लोग उपस्थित हुए। वार्ड नंबर-1 के लोगों ने विधायक का गर्मजोशी से स्वागत किया।मौके पर विधायक ने कहां कि अगर हमारी सरकार बनी तो सबसे पहले मैं शहरवासियों के लिए होल्डिंग टैक्स माफ कराऊंगा और साथ ही पेंशन आवास राशन तुरंत चालू कराऊंगा।कहा इस सरकार ने शहरवासियों का जीना दुश्वार कर दिया है।टैक्स के बोझ तले आम जनता दब गए हैं। सरकार जनता को मूलभूत सुविधाएं देने में तो विफल है परंतु टैक्स लेने के मामले में किसी भी तरह की कोताही नहीं बरती जाती।विधायक ने कहा की लोग अब भाजपा की जुमले को समझने लगे हैं। जनता होल्डिंग टैक्स और बिजली दर बढ़ने से त्रस्त है। भाजपा सरकार सिर्फ कॉरपोरेट घराने को ही फायदा पहुंचाने के लिए काम कर रही है।कहा सरकार द्वारा बेवजह होल्डिंग टैक्स के नाम पर आम जनता को लूटने का प्रयास किया जा रहा है।कहा शहर में साफ सफाई की व्यवस्था चरमरा गई है।कहा मैं भरोसा दिलाता हूं कि जैसे ही हमारी सरकार बनेगी घर घर विकास करना हमारी प्राथमिकता होगी।मौके पर विधायक ने शिव मंदिर निर्माण के लिए राशि भी दिया और भरोसा दिलाया कि निर्माण में आगे भी जो खर्च होगी वह खुद करेंगे।मौके पर बेबी पासवान, वर्षा पॉल ,विष्णु मुर्मू ,राम नारायण सिंह ,अरविंद सिन्हा ,संतोष दास ,दीपू दास ,अरुण दास ,राहुल दास मास्टर ,दाऊद ,परवेज रहमान, वीरू गांधी ,दानिश रहमान ,पिंटू तिवारी ,परिमल मंडल सहित अन्य मुख्य रूप से उपस्थित थे।