*आज दिनांक 16.10.2019 को श्री अरूण देशमुख पाण्डेय सेवानिवृत्त मुख्य अभियंता पेयजल एवं स्वच्छता विभाग महाराष्ट्र की अध्यक्षता में एससी/एसटी टोलों में सोलर आधारित जलापूर्ति योजना से संबंधित सभी संवेदक एवं अभियंतायों की बैठक आयोजित की गई।
बैठक में सभी संवेदकों को निदेश दिया गया कि सोलर पैनल एवं मोटर पंप का थर्ड पार्टी जांच रिर्पोट कार्यादेश देने के बाद का बना होना चाहिए।
पंप का सर्विस 72 घंटे के अन्दर होना चाहिए।
सभी संवेदकोें को समय-सीमा के अन्दर कार्य पूर्ण करने का निदेश दिया गया।
इस बैठक में कार्यपालक अभियंता श्री सुरेन्द्र कुमार दिनकर सहित सभी सहायक अभियंता, कनीय अभियंता एवं संवेदक मौक पर मौजूद थे।