पटना स्थित रूबन अस्पताल में चल रहा है ईलाज
चंदन शर्मा की रिपोर्ट
बेगूसराय :भगवानपुर थाना क्षेत्र के दहिया चौर होते हुए मखबा जाने बाली सड़क में शनिवार की रात मखवा निवासी एक युवक को गोली मार कर घायल कर देने का मामला प्रकाश में आया है।इस संबंध बेगूसराय पुलिस कप्तान कार्यालय से जारी प्रेस रिलीज के अनुसार भगवानपुर थानान्तर्गत मखवा चौड़ के रास्ते से होकर जा रहे एक युवक को अज्ञात अपराधकर्मियों द्वारा गोली मार कर जख्मी करने के मामले में पुलिस टीम के द्वारा की जांच की जा रही है ।भगवानपुर थाना को बीते रात्रि एक सूचना मिली कि ग्राम दहिया से मखवा जानेवाली कमलापथ चौर होते हुए घर जाने के क्रम में एक युवक राकेश रौशन को कुछ अज्ञात अपराधियों द्वारा गोली मारकर जख्मी कर दिया गया है।
प्राप्त सूचना को वरीय पुलिस पदाधिकारी को अवगत कराते हुए निर्देशानुसार भगवानपुर थानाध्यक्ष पु०नि० पवन कुमार, सशस्त्र बल भगवानपुर थाना एवं गश्ती दल के द्वारा।सूचनानुसार कमलापथ चौर पहुँचकर मामलें की जाँच / पड़ताल की गयी ।आसपास में उपस्थित स्थानीय लोगों से पुछताछ करने पर बताया गया की जख्मी का नाम रौशन कुमार पे०–अशोक कुमार सिंह सा० – मखवा, गोपालपुर टोला थाना – भगवानपुर । जो बीते रात्री में दहिया चौड़ के रास्ते अपने घर मखवा गोपालपुर टोला की ओर जा रहे थे। रास्ते में कुछ अज्ञात अपराधकर्मीयों द्वारा रौशन कुमार को जॉघ में गोली मारकर जख्मी कर दिया गया था। ग्रामीणों के सहयोग से परिजनों द्वाराȲईलाज हेतु बेगूसराय एलेक्सिया अस्पताल ले गये जहाँ जख्मी की स्थिती गंभीर होने के कारण Êउचित ईलाज हेतू पटना हायर सेंटर भेजा गया है ।पुलिस अधीक्षक मनीष के द्वारा घटित घटना को गंभीरता से लेते हुए निर्देशानुसार भगवानपुर थाने की पुलिस टीम के द्वारा घटना के सभी बिन्दुओं पर जाँच / छानबीन करते हुए अपराधकर्मियों की पहचान स्थापित की जा रही है। विधि-व्यवस्था की स्थिति सामान्य है।विदित हो कि रोशन का ईलाज पटना स्थित रूबन हॉस्पिटल में चल रहा है।