बेगूसराय :नावकोठी थानान्तर्गत इस्फा पुल के पास मजदूरों को चाकू मारकर जख्मी करने के मामले में पुलिस टीम के द्वारा जांच की जा रही है । 25.मई की रात्रि करीब 08:30 बजे रात्रि में नावकोठी थाना को सूचना मिली कि इस्फा पुल के पास 03 मजदूरों के साथ कुछ अज्ञात अपराधकर्मियों द्वारा छिनतई/लूटपाट करने के क्रम में चाकू मारकर जख्मी कर दिया गया है।
प्राप्त सूचना को वरीय पुलिस पदाधिकारी को दिया गया तथा निर्देशानुसार नावकोठी थानाध्यक्ष पु०अ०नि० दिनेश कुमार साथ सशस्त्र बल नावकोठी थाना एवं गश्ती दल के द्वारा अविलंब सूचनानुसार बताये हुए स्थल इस्फा पुल के पास पहुँचकर मामले की जाँच-पड़ताल की गयी।
जाँच के क्रम में आस-पास के स्थानीय लोगों से पुछताछ करने पर बताया गया कि घर जा।रहे मजदूरो से इस्फा पुल के पास कुछ अज्ञात अपराधियों द्वारा मोबाईल लूटने का प्रयास।किया गया उसी दौरान मजदूरों के द्वारा विरोध करने पर 02 मजदूरों को चाकू मारकर।जख्मी कर दिया गया जिसे ईलाज हेतू ग्रामीणों द्वारा ही बेगूसराय अस्पताल भेजा गया है।
तत्पश्चात् पुलिस टीम बेगूसराय सदर अस्पताल पहुँचे । 01 मजदूर बिट्टू साह पे0–श्याम।साह सा० मोहद्दीपुर थाना – डंडारी के सिर में जख्म है तथा दूसरा छोटू उर्फ चन्दन पेo–योगेन्द्र सा0–मोहद्दीपुर थाना-डंडारी रजक को कोई जख्म नही है तथा तीसरा मजदूर सिंटू रजक पेo–उमेश रजक सा० – मोहद्दीपुर थाना-डंडारी जो गंभीर रूप जख्मी हो जाने के कारण उचित ईलाज हेतू पटना हायर सेंटर रेफर किया गया है।पुलिस अधीक्षक मनीष के द्वारा घटित घटना को गंभीरता से लेते हुए उनके निर्देश पर अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी मंझौल के नेतृत्व में नावकोठी थानाध्यक्ष एवं सशस्त्र बल नावकोठी थाना के द्वारा घटना के संबंध में सभी बिन्दुओं पर जॉच / छानबीन करते हुए अपराधकर्मियों की पहचान।स्थापित की जा रही है।विधि-व्यवस्था की स्थिति सामान्य है । विधिसम्मत आवश्यक अग्रेतर कार्रवाई की जा रही है ।