डॉ सुधा नंद झा ज्योतिषी मिथिला मनोकामना ज्योतिष केंद्र द्वारा प्रस्तुत राशिफल
🕉️आज का राशिफल 23=05=2024 वृहस्पतिवार 🙏🙏
1मेष राशि– शिक्षा और व्यवसाय के क्षेत्र में सफलता मिलेगी अच्छे लोगों से भेंट होगी सट्टा बाजार में आपकी स्थिति अच्छी नहीं है पूरी सावधानी से रुपए लगाइए पति-पत्नी मिल कर रहिए धनोपाजर्न का नए अवसर मिलेगा आज आपका कार्य क्षेत्र बढ़ेगा। अपने बुद्धि को स्थिर कीजिए
2 वृष राशि –रोजगार के नए अवसर मिल सकते हैं यात्रा से लाभ हो सकता है धार्मिक स्थान के दर्शन हो सकते हैं अपने बच्चों के परिवार के तरफ से शुभ सूचना आएंगे व्यावसायिक प्रतिष्ठान अच्छा रहेगा।
3 मिथुन राशि –आज आपकी राशि में व्यवसाय और नए रोजगार के सफलता का संयोग है घर में व्यावसायिक प्रतिष्ठान में नौकरी में बात करते समय शब्दों के प्रयोग पर ध्यान दीजिए
4 कर्क राशि –आपका प्रभाव बढ़ेगा परिश्रम कीजिए अच्छा फल मिलेगा भूमि भूमि आवास से संबंधित लाभ होगा दुष्ट तथा स्वार्थी लोगों से धोखा मिलेगा किसी का विश्वास सोच कर कीजिए
5 सिंह राशि -आपकी राशि पर जिन ग्रहण का प्रभाव है उसका अच्छा परिणाम होगा अपने आवेश और भावुकता पर नियंत्रण कीजिए । किसी का उपकार लेनदेन सोच कर कीजिए
6 कन्या राशि –अपने भावुकता पर नियंत्रण कीजिए झूठ और स्वार्थी मित्रों से दूरी बनाए मांगलिक कार्य में सफलता मिलेगी
7 तुला राशि –आप बेकार के चिंता नहीं कीजिए इतना काम आगे नहीं बधाई जिससे आप संभाल नहीं सकते हैं दूसरों के परामर्श को एक सीमा तक ही मानिए
8 वृश्चिक राशि –आज आपका चित्र अशांत रहेगा छोटे-छोटे समस्याओं को अपने अनदेखा किया तो आप बहुत समस्या में रहिएगा आज समर्पित होकर कार्य कीजिए
9 धनु राशि –धनु राशिफल सुबह ग्रहण का उतना ही प्रभाव है जितना अशुभ ग्रहों का इसलिए जिनके विचार अच्छा नहीं है जिनके बारे में आप नहीं जानते हैं वैसे लोगों से कोई काम नहीं कीजिए
10 मकर राशि –मकर राशिफल शुभ ग्रहों का प्रभाव है आप आलसी नहीं बनिए अपना काम स्वयं कीजिए घर-घर से बाहर आप जहां भी हैं अच्छे से रहिए जिस मनोरथ को लेकर आज आपने खोली हैं सोच विचार कर प्रयास कीजिए
11 कुम्भ राशि –जिन लोगों का विवादों से संबंध है वैसे लोगों से कोई लेन-देन नहीं कीजिए किसी को मां की बात नहीं बताइए उल्टे हानि होगी अपने स्वास्थ्य पर ध्यान दीजिए
12 मीन राशि –सगे संबंधियों से प्रेम भाव बढ़ेगा अपनों पर अधिक व्यय होगा कहीं भी अखिलेश की बातें ना करें आपका समय बहुत कीमती है आज बहुत सारे कार्य संपन्न होने जा रहे हैं
डा सुधा नन्द झा ज्यौतिषी जमशेदपुर कृष्णा रोड रामस्वरूप बगान दस नंबर बस्ती सिदगोड़ा मोबाइल एवं व्हाट्सएप नंबर 9 430 3 36 503