20 मई को जिले के गांधी मैदान जामताड़ा में मतदाता जागरूकता हेतु टाक शो का होगा आयोजन,जिसका थीम है मतदान हमारा दायित्व हमारा अधिकार
निजाम खान। राष्ट्र संवाद
जामताड़ा: जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह उपायुक्त श्रीमती कुमुद सहाय के निर्देश पर जामताड़ा जिले में स्वीप के माध्यम से विभिन्न गतिविधियों के जरिए मतदाताओं को जागरूक किया जा रहा है।इसी क्रम में कल दिनांक 20.05.2024 को मतदाताओ को जागरूक करने के उद्देश्य से जिले के गांधी मैदान, जामताड़ा में संध्या चौपाल (Talk Show) का आयोजन किया जायेगा। जिसका विषय मतदान हमारा दायित्व हमारा अधिकार है। टाक शो के उपरांत स्काई लालटेन एवं वोट करेगा जामताड़ा को उड़ाया जाएगा।सभी जामताड़ा शहरवासी से अपील है कि मतदान जागरूकता हेतु आयोजित इस टाक शो में जरूर हिस्सा लें, साथ ही 01 जून को पहले मतदान एवं फिर कोई और काम के मंत्र को अपनाते हुए सबसे पहले परिजनों के साथ मतदान केंद्र जाकर अवश्य मतदान करें।