जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह उपायुक्त कुमुद सहाय के निर्देश पर स्वीप के तहत विभिन्न गतिविधियों के जरिए मतदाता जागरूकता कार्यक्रम का हो रहा है आयोजन
कुंडहित प्रखंड के बाघाशोला में स्वीप के तहत एकदिवसीय क्रिकेट मैच का हुआ आयोजन, 20 रनो से विजेता बना प्रखंड एकादश टीम
निजाम खान। राष्ट्र संवाद
जामताड़ा: जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह उपायुक्त कुमुद सहाय के निर्देश पर जामताड़ा जिले में स्वीप के माध्यम से विभिन्न गतिविधियों के जरिए मतदाताओं को जागरूक किया जा रहा है। इसी क्रम में आज दिनांक 19.05.2024 को मतदाताओ को जागरूक करने के उद्देश्य से आज जिला के कुंडहित प्रखंड के बाघाशोला खेल मैदान में प्रखंड प्रशासन एकादश एवं जनता एकादश में एक दिवसीय क्रिकेट मैच का आयोजन किया गया। जिसमें प्रखंड प्रशासन एकादश 20 रनो से विजेता बना। प्रखंड विकास पदाधिकारी एवं अंचल अधिकारी कुंडहित ने क्रिकेट मैच के जरिए खिलाड़ियों को वोट के महत्व और उनके अधिकार से अवगत कराते हुए मताधिकार का प्रयोग करने के लिए शपथ दिलाई, साथ ही अपील किया कि 01 जून को मतदान अवश्य करना है और लोगों को भी जागरूक एवं प्रेरित करना है।