Ed रेड !
राजधानी रांची के तीन से चार अलग-अलग ठिकानों पर ईडी की सुबह से छापेमारी जारी ….
मिली जानकारी के अनुसार रांची के सेल सिटी में पथ निर्माण विभाग के इंजीनियर जिनका नाम विकास कुमार बताया जा रहा है उनके आवास पर छापेमारी चल रही है ।
मिल रही जानकारी के मुताबिक निलंबित चीफ इंजीनियर वीरेंद्र राम से जुड़े लिंक के आधार पर ही पथ निर्माण विभाग के इंजीनियर के यहां छापेमारी की जा रही है ।
राजधानी में ईडी की बड़ी कार्रवाई जारी है. राज्य के ग्रामीण विकास मंत्री आलमगीर आलम के पीए संजीव लाल और उसके नौकर के ठिकानों पर भी ईडी ने छापेमारी की है. जहां से भारी मात्रा में पैसे बरामद किए गए हैं.
बता दें कि ईडी की छापेमारी में मंत्री आलमगीर आलम के पीए संजीव के नौकर जहांगीर आलम के यहां से 25 करोड़ रुपए मिले हैं. मिली जानकारी के अनुसार नौकर जहांगीर आलम ने ईडी की पूछताछ में बताया है कि यह पैसे मंत्री के पीए संजीव लाल के हैं. मामले में ईडी की कार्रवाई जारी है.