घाटशिला: किसान के द्वारा अनोखी पहल ,हरा-लाल साग के थीम पर मतदाता जागरूक का संदेश दिया ,लिखा VOTE 2024
हरा-लाल साग के थीम पर मतदाता जागरूक
जमशेदपुर…घाटसीला मे एक किसान के द्वारा अनोखी पहल किया गया,जहाँ हरा-लाल साग के थीम पर मतदाता जागरूक का संदेश दिया गया।…लिखा गया VOTE 2024।
बताया जा रहा है की उलदा पंचायत के बाराहातु गाँव के रहने वाले किसान दिलीप महतो के द्वारा यह थीम बनाया गया हैं।…वहीं घाटसीला एसडीओ सच्चिदानंद महतो और बीडीओ यूनिका शर्मा ने किसान के गाँव पहुँचे और मतदाता जागरूक को लेकर खेतो मे उगाये गए हरा-लाल साग के थीम और आधारित बने VOTE 2024 को देखा और काफ़ी प्रश्न हुए और किसान को प्रोत्साहीत किया।
घाटसीला एसडीओ सच्चिदानंद महतो ने कहा की मतदाता जागरूक को लेकर हमलोग तरह- तरह कार्यक्रम चला रहें हैं।…वहीं उलदा पंचायत के एक किसान ने मतदाता जागरूक को लेकर अनोखी पहल करते हुए हरा- लाल साग के थीम पर आधारित मतदाता जागरूक का संदेश दिया हैं,जो अच्छी पहल हैं।