सेविका पतियों का है वाल विकास परियोजना कार्यालय में बोल वाला ।
भगवानपुर, बेगूसराय: भगवानपुर प्रखंड विकास परियोजना भगवानपुर में इन दिनों सेविका पतियों का बोल बाला है । सूत्रों की माने तो ये सेविक पति भर दिन वालविकास परियोजना कार्यालय में चक्कर लगाते रहते हैं।इतना ही नहीं इन सेविका पति के इशारे पर वाल विकास परियोजना कार्यालय के कर्मी भी प्रभावित होते हैं।इसी का परिणाम है एक सेविका पति के इशारे पर दूसरे सेविका को तंग तबाह किया जाता है और परेशान सेविका से रकम भी वसूला जाता है।एक सेविका पति तो बजापता नियम को ताख पर रखकर सरकारी फाइलों का भी अवलोकन करते हैं और एक सरकारी कर्मी जैसे ऑफिस में डटे रहते हैं और ये सेविकाओं से गलत तरीके से अवैध उगाही का काम करते हैं ये सब धंधा ऑफिस कर्मियों के मिली भगत होता है।जब इस संबंध में सीडीपीओ प्रतिमा आचार्य से जब पूछा गया तो सीडीपीओ कुछ भी जबाव देना मुनासिब नहीं समझी।विदित हो कि वर्तमान सीडीपीओ तेघरा में पदास्थापित हैं और भगवानपुर के प्रभार में हैं जिससे भगवानपुर में बहुत कम समय दे पाती हैं।इसलिए भगवानपुर वालविकास परियोजना भगवान भरोसे चल रहा है ।