संवाददाता पूजा सिंह की रिपोर्ट
साहेबपुरकमाल :प्रखंड क्षेत्र में बुधवार को हनुमान जयंती के उपलक्ष्य में विश्व हिन्दू परिषद बजरंगदल के जिला सह संयोजन साजन कुमार एवं राहुल सिंह के नेतृत्व में कार्यकर्ताओं ने शोभा यात्रा निकाला । प्रशासनिक सुरक्षा व्यवस्था के बीच बजरंगदल के सैकड़ों कार्यकर्ताओं ने जय श्री राम के जयघोष के साथ रामजानकी मंदिर कल्याणपुर से कुरहा, साहेबपुरकमाल, पंचबीर बाजार होते हुए बजरंग चौक तक मोटरसाइकिल शोभा यात्रा निकाली गई । इसी बीच साहेबपुरकमाल प्रखंड के स्थानीय लोगों ने भी जय श्री राम के जयघोष से प्रखंड क्षेत्र को भक्तिमय बनाए रखा । बजरंगदल के जिला सह संयोजक साजन कुमार एवं राहुल सिंह ने बताया कि प्रशासनिक पदाधिकारी एवं स्थानीय लोगों के सहयोग से शोभा यात्रा निकाला गया। इस मौके पर बलिया अनुमंडल पदाधिकारी रोहित कुमार, डीएसपी नेहा कुमारी, साहेबपुरकमाल के प्रखंड विकास पदाधिकारी राजेश कुमार राजन, सीओ संतोष कुमार सिंह,थाना अध्यक्ष दीपक कुमार, भाजपा नेता राकेश रोशन, भाजपा बलिया दक्षिणी मंडल उपाध्यक्ष सह युवा नेता श्याम सुंदर कुमार, प्रखंड अध्यक्ष शंभू शरण सिंह, रूपक कुमार,अरविंद जायसवाल, राहुल सिंह, रूपेश कुमार, प्रिंस,राजा,अमरेश कुमार सहित सैकड़ों कार्यकर्ता मौजूद थे ।