बरौनी सिटी:नगर विकास एवम् आवास विभाग बिहार सरकार सभी नगर निकायों में स्वच्छ और सुंदर नगर के लिए लाखों रुपये खर्च करते है। ताकि नगर मैं साफ़ सफ़ाई हो । नगर परिषद् बीहट के उप मुख्य पार्षद ऋषिकेश कुमार निरक्षण के दौरानपाया कि कचड़ा उठाने वाले चार टीपर गाड़ी खड़ी है। पूछने पर पाता चाल एक और गाड़ी गैरेज में लगी है। एक बड़ी जेसीबी और छोटा जेसीबी भी खड़ी है। कुल 37 वार्डों में 3 गाड़ी से कचड़े का उठाव कैसे हो सकता है। जबकि जेसीबी को डैम्प याड में होने चाहिए । उप मुख्य पार्षद् ने बताया कि एक लाख रुपये से अधिक प्रति वार्ड पर प्रतिमाह खर्च हो रहे हैं। लेकिन कचड़े का उठाव नहीं किया जा रहा है। इसका मतलब है नगर परिषद् बीहट के साफ़ -सफ़ाई के आम – जन के साथ खिलवाड़ किया जा रहा है। उप मुख्य पार्षद् ने निरक्षण में यह भी देखा की वार्डों से उठाया हुआ कचड़ा वार्डों में ही सड़क किनारे यह एनएच के किनारे डम्प कर दिया जाता है। जबकि एकारनामे के मुताबिक़ सिमरिया स्थित डम्प याड में कचड़े को डम्प करना चाहिए । उप मुख्य पार्षद् ने बताया कि नगर विकास विभाग के प्रधान सचिव को लिखित शिकायत करेंगे।