पिंकल कुमार की रिपोर्ट
बेगूसराय ,बिहार;बेगूसराय में लोक सभा के INDIA गठबंधन के उम्मीदवार अवधेश कुमार राय के नामांकन के अवसर पर जन आशीर्वाद महासभा आयोजन किया गया। यह आयोजन बेगूसराय के आईटीआई मैदान में की गई। जहां सभा को संबोधित करते हुए नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने एक बार फिर प्रधानमंत्री मोदी पर जमकर अपना निशान साधा निशान। इस दौरान इन्होंने कहा है कि मोदी के पास कोई मुद्दा नहीं है। और लोगों को गुमराह करने का काम कर रहे हैं क्योंकि देश के प्रधानमंत्री लोगों को ठगने का काम किया है। इस दौरान उन्होंने कहा है कि आज देश में बेरोजगारी और भ्रष्टाचार चरम पर है। लेकिन देश के प्रधानमंत्री मुद्दे की बात नहीं कर के परिवार बात हमेशा करते हैं। इस दौरान तेजस्वी यादव ने कहा है कि अगर मेरी सरकार बनेगी तो रोजगार की भरमार लगेगी। और युवाओं को नौकरी दी जाएगी। वही तेजस्वी यादव ने जहां प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के गारंटी को चाइनीज माल करार देते हुए बड़ा हमला बोला है। अपने संबोधन में तेजस्वी यादव ने कहा की मोदी जी का गारंटी चीनी माल वाला गारंटी है। जबतक चुनाव है तब तक की गारंटी है उसके बाद कुछ होने वाला नहीं है।। इस लिए इनके झांसे में नहीं आना है भाजपा को सब मिलकर रोकना है एक जुट होकर।। इस दौरान तेजस्वी यादव ने अपने उम्मीदवार अवधेश राय के पक्ष में लोगों से मतदान करने का अपील किया। साथी साथ स्थानीय सांसद सह केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह पर भी हमला बोलते हुए कहा कि उन्होंने बेगूसराय में अभी तक क्या किया और हिंदू मुस्लिम करने का सिवा कुछ नहीं कर पाए हैं। इस अवसर पर मुकेश साहनी भी देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर जमकर अपना भड़ास निकाल। इस सभा में की राजद सहित कई दलों का नेता मौजूद थे। वही सभा में शामिल हजारों की संख्या में तेजस्वी यादव को सुनने के लिए युवा बुजुर्ग महिला मौजूद थे। वहीं डीएम के समक्ष महागठबंधन के CPI प्रत्याशी अवधेश राय नामांकन पर्चा भरा आप तस्वीर में देख सकते हैं।