बसपा ने 11 और सीटों पर उम्मीदवारों का नाम किया ऐलान
लोकसभा चुनाव के लिए बहुजन समाज पार्टी ने 11 और उम्मीदवारों के नामों की घोषणा की है। मायावती ने मैनपुरी लोकसभा का टिकट बदलकर शिव प्रसाद यादव को दे दिया है।
इसके साथ ही अतहर जमाल लारी को पीएम मोदी के खिलाफ वाराणसी से मैदान में उतारा है। वहीं, जौनपुर से पूर्व सांसद धनंजय सिंह की पत्नी श्रीकला को टिकट देकर चुनावी मुकाबले को दिलचस्प बना दिया है।
बसपा ने मैनपुरी से शिव प्रसाद यादव, बदायूं से मुस्लिम खां, बरेली से छोटेलाल गंगवार, सुलतानपुर से उदयराज वर्मा, फर्रुखाबाद से क्रांति पांडेय, बांदा से मयंक द्विवेदी, डुमरियागंज से ख्वाजा समसुद्दीन, बलिया से लल्लन सिंह यादव, जौनपुर से श्रीकला सिंह, गाजीपुर से डॉ. उमेश कुमार सिंह और वाराणसी से अतहर जमाल लारी को मैदान में उतारा है।
पूर्व सांसद धनंजय सिंह की पत्नी जिला पंचायत अध्यक्ष श्रीकला सिंह को बसपा ने जौनपुर लोकसभा सीट से प्रत्याशी घोषित कर दिया है। सोमवार को दोपहर बाद से सोशल मीडिया पर श्रीकला को प्रत्याशी बनाए जाने की चर्चा हो रही थी। श्रीकला सिंह ने एक्स पर डॉ. भीमराव आंबेडकर की फोटो के साथ जय भीम-जय जौनपुर लिखकर पोस्ट भी किया था।