उप विकास आयुक्त जामताड़ा निरंजन कुमार द्वारा मीडिया/एमसीएमसी कोषांग का किया गया निरीक्षण
कोषांग से जुड़े कार्यों का ससमय एवं निष्ठापूर्वक निर्वहन करें कर्मी – उप विकास आयुक्त
आज दिनांक 15.04.2024 को उप विकास आयुक्त श्री निरंजन कुमार ने जिला जनसंपर्क कार्यालय, जामताड़ा में लोकसभा आम चुनाव 2024 के निमित्त संचालित मीडिया सह एमसीएमसी कोषांग का औचक निरीक्षण कर कोषांग के कार्यों का जायजा लिया।
इस दौरान उन्होंने कोषांग द्वारा किए जा रहे कार्यों की जानकारी ली एवं विभिन्न पंजियों का अवलोकन किया। वहीं उन्होंने 24 घंटा पेड न्यूज पर कड़ी निगरानी रखने का निर्देश दिया। उन्होंने कोषांग में प्रतिनियुक्त कर्मियों को समाचार पत्र, टीवी चैनल, पेड न्यूज आदि पर कड़ी निगरानी रखने का निर्देश दिया एवं प्रतिदिन समाचार पत्र के कतरन के साथ रिपोर्ट प्रेषित करने का निर्देश दिया।
वहीं उन्होंने एमसीएमसी से जुड़े कार्यों की समीक्षा कर निर्देश देते हुए कहा कि चुनाव से संबंधित किसी भी प्रकार का विज्ञापन, वीडियो, टेक्स्ट आदि प्रसारित होने के पूर्व एमसीएमसी कोषांग के पास भेजा जाना अनिवार्य है। इसके लिए पूर्व में ही कोषांग से सर्टिफिकेशन आवश्यक है।