*मुख्यमंत्री श्री रघुवर दास ने पूजा पंडाल में दिया स्वच्छता का संदेश….खुद उठायी प्लास्टिक की बोतल…*
*प्लास्टिक मुक्त झारखण्ड बनाना है…हम सभी अपने हिस्से की जिम्मेवारी का निभाएं..*
*–रघुवर दास, मुख्यमंत्री*
=====================
जमशेदपुर: महाअष्टमी का अवसर। उत्सव का माहौल। भक्ति भाव में डूबे मां दुर्गा के भक्तगण। इस बीच मुख्यमंत्री भी मां दुर्गा का दर्शन करने और उनसे याचना करने सीताराम डेरा स्थित पूजा पंडाल पहुंचते हैं। भक्तों का उत्साह उस समय और बढ़ जाता है जब राज्य के मुख्यमंत्री उनके बीच आते हैं। हर कोई उनके साथ फोटो लेकर उन्हें अपनी यादों में कैद करना चाहता है। मुख्यमंत्री किसी को निराश नहीं करते। फोटो लेने का दौर खत्म होने के बाद वे पंडाल से जैसे ही निकलते हैं तभी, पास में जमीन पर फेंका हुआ प्लास्टिक की बोतल उन्हें दिखायी देती है। बिना किसी को कुछ कहे मुख्यमंत्री झुककर बोतल उठा लेते हैं और कहते हैं.. *हम सबको मिलकर अपनी जिम्मेवारी निभानी है, तभी प्लास्टिक मुक्त झारखण्ड हम बना पाएंगे। हम स्वच्छता के लक्ष्य को जरूर हासिल कर सकते हैं।