फुटबॉल टूर्णामेंट का उद्घाटन करते नाला विधायक रविन्द्रनाथ महतो।
✍निजाम खान
जामताड़ा: रविवार को कुंडहित प्रखंड अंतर्गत रनचापाड़ा में तीन दिवसीय फुटबॉल टूर्नामेंट प्रतियोगिता का आयोजन किया गया।जिसका उद्घाटन नाला विधायक रबिन्द्रनाथ महतो ने फीता काटकर किया।बता दे खेल प्रारंभ से पहले विधायक ने खिलाड़ीयों से हाथ मिलाकर परिचय प्राप्त किया। मौके पर विधायक श्री महतो ने खिलाड़ीयों को संबोधीत करते हुये कहा कि खेल से आप अपनी प्रतिभा को निखार सकते है।बता दे टूर्नामेंट में प्रथम खेल रनचापड़ा टीम तथा आईएलयूसी बाग़य्याडा टीम के बीच खेला गया।मौके पर झामुमो प्रखंड अध्यक्ष जयसर मुर्मु, संगठन मंत्री बंक बिहारी भंडारी ,राकेश, राजीव महतो, अरूप , मिहिर सोरेन , संतोष सिन्हा आदि मौजूद थें ।