✍निजाम खान
बागडेहरी(जामताड़ा): जिले के शहरी क्षेत्र के साथ-साथ ग्रामीण क्षेत्र में भी दूर्गापूजा को लेकर काफी चहल-पहल देखी जा रही है।बच्चे,बूढ़े,पुरुष व महीलायें सभी वर्ग में काफी खुशी देखी जा रही है।वही दूसरी ओर पर्व में किसी तरह की असामाजिक तत्व द्वारा घटनायें घटित न हो इसके लिये भी प्रशासन ने तैयारी में अंतिम रूप दे दिया है।प्रशासन का कहना है पर्व शांतिपूर्वक माहौल में भाईचारे के साथ संपन्न हो यही लक्ष्य है।बता दे पर्व में असामाजिक तत्वों पर पुलिस की पैनी नजर है।अफवाह फैलाने वाले व शांति भंग करने वाले व्यक्ति को किसी भी सूरत में बख्शा नही जायेगा।इसके लिये जिले के पूजा-पंडालों में दंडाधिकारी व पुलिस बल की तैनाती कर दी गयी है।वही शनिवार को भी कुंडहित प्रखंड के पूजा-पंडालों में पुलिस-बल तथा दंडाधिकारी की तैनाती की गयी।
क्या कहते है थाना प्रभारी:
बागडेहरी थाना प्रभारी भास्कर झा तथा कुंडहित थाना प्रभारी महेंद्र प्रसाद सिंह ने संयुक्त रूप से कहा कि पर्व के दौराण पुलिस प्रशासन द्वारा असामाजिक तत्वों पर पैनी नजर रखी गयी है।सभी भाईचारे के साथ शांतिपूर्वक माहौल में पर्व का आनंद ले।शराब पर पूर्ण रूप से प्रतिबंध है।सोशल मीडिया व्हाट्सप,ट्वीटर,फेस्बूक,यूट्यूब,टीकटोक,लाईक वीडीयो,टेलीग्राम,इंस्टाग्राम पर आये अफवाह पर ध्यान नही देना है।
कहां-कहां किस पुलिस पदाधिकारी व दंडादिकारी की हुई तैनाती:शनिवार महासप्तमी से विशेष रूप से बागडेहरी थाना प्रभारी भास्कर झा थाना क्षेत्र के सभी पूजा-पंडालों का भ्रमण करेंगे।वही बागडेहरी बाजार के पूजा-पंडाल में पुलिस-बल के साथ पुलिस पदाधिकारी एएसआई राकेश रंजन तथा दण्डाधिकारी में सिंचाई विभाग के विशेष प्रमंडल जामताड़ा के कनीय अभियंता सियाराम,सटकी के पूजा-पंडाल में पुलिस-बल के साथ पुलिस पदाधिकारी एएसआई सोनाराम बिरुवा तथा दण्डाधिकारी में सिंचाई विभाग के विशेष प्रमंडल जामताड़ा के कनीय अभियंता संजय कुमार रवि दास,मुड़ाबेड़िया में पुलिस-बल के साथ पुलिस पदाधिकारी एएसआई चरण बोपेई तथा दण्डाधिकारी कुंडहित जेई अशोक कुमार साव,छोलाबेड़िया में पुलिस-बल के साथ पुलिस पदाधिकारी एएसआई राधा कुमार,चंद्रपुर में दण्डाधिकारी सिंचाई विभाग के कनीय अभियंता जनक कुमार सिंह यादव को नियुक्त किये गये है।