मेराज आलम की रिपोर्ट
बरौनी सिटी:पवित्र माह ए रमजान का 29 वा रोजा पूरा हो चुका है। तो वही रोजा इफ्तार पार्टी का भी आयोजन का रफ़्तार तेज से बढ़ रहा हैं। नगर परिषद बरौनी फूलवाड़िया दो पूर्व मुखिया से भाई समाजसेवी फूल कुमार चौधरी के द्वारा 29 रोजा सोमवार को अपने आवास पर दावते ए इफ्तार पार्टी का अयोजन किया गया। वही इफ्तार के पूर्व देश में अमन चैन भाई चारे शांति और खुशहाली बना रहे इसके लिए दुआ किया गया। समाजसेवी फूल कुमार चौधरी ने कहा कि इस्लाम में एक माह का रोजा रखना सभी मुसलमानो पर फर्ज है। उन्होंनो कहा की इस तरह से दावते ए इफ्तार से आपसी भाइचारे बना रहता है। इफ्तार के बाद मगरिब की नमाज भी अदा किया गया। वही इस इफ्तार पार्टी में शामिल समाजसेवी मोहम्मद लाल बाबू ने कहा कि दावते ए इफ्तार पार्टी से लोग में आपसी गिला शिकवा और मतभेद भुलाकर आते है। इस में हिंदू मुस्लिम वर्गो के लोग भी सामिल हुए और इससे आपसी भाई चारे प्रेम सौहार्द बढ़ता है। हाजी अजनबी साहब ने कहा कि फुल कुमार चौधरी एक नेक दिल इंसान हैं। वो गरीबों के बिच ही रहता है। और आज इस तरह से दावते ए इफ्तार पार्टी का अयोजन कर हिंदू मुस्लिम समुदाय में आपसी भाइचारे का संदेश दिया है। इस मौके पर उपस्थिति, हाफिज अब्दुल वहाब, मोहम्मद सत्तर, मोहम्मद असफाक, आदि मौजूद थे