चन्दन शर्मा की रिपोर्ट
तेघड़ा , बेगूसराय :बिहार शिक्षा परियोजना के अंतर्गत ‘प्रवेशोत्सव’ विशेष नामकरण अभियान की सफलता के लिए जागरूकता रैली माध्यमिक विद्यालय तेघड़ा बाजार से निकाली गई. जिसमें वर्ग 8 वीं पास एवं 06 से 14 आयुवर्ग के बच्चों को विद्यालय में नामांकन के लिए जागरूक किया गया. कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य 8 वीं पास नौवीं कक्षा में कदम रखे, जिससे उनके मौलिक अधिकार की प्राप्ति संभव हो सके. उक्त रैली में पिरामल फाउंडेशन की टीम के सदस्य सह प्रोग्राम लीड दीपक मिश्रा दीपक कुमार, गांधी फैलो अर्पित पाल, आदि शामिल हुईं. उक्त टीम के सदस्य श्री मिश्रा ने बताया हम समुदायों के साथ जुड़ रहे हैं. तथा उच्च शिक्षा का समर्थन के साथ आजीवन सीखने के रास्ते खोल रहे हैं. गुणवत्तापूर्ण शिक्षा को बढ़ावा देने के इस महत्वपूर्ण एसडीजी 4 लक्ष्य को आगे बढ़ाने में हमारे साथ जुड़ें. तथा हम सब मिलकर प्रवेशोत्सव को सफल बनाएं. साथ ही अर्पित पाल के द्वारा Read Along एप्लीकेशन के बारे में बच्चों को समझाया गया, उक्त जागरूकता रैली पूरे पोषक क्षेत्र का भ्रमण कर पुन: विद्यालय पर आकर संपन्न हो गयी. मौके पर प्रभारी प्रधानाध्यपक संजीत कुमार शिक्षक संजय कुमार चौधरी ज्योत्सना, कुमकुम सिन्हा, रेखा रानी, सविता कुमार, फिदाए रसुस एवम त्रिपुरारी आदि उपस्तित थे वा बाल सांसद रानी कुमारी मीना मंत्री डाली कुमारी का कार्यक्रम में अच्छा योगदान रहा,