संवाददाता पूजा सिंह की रिपोर्ट
साहेबपुर कमाल, बेगूसराय :भाकपा अंचल परिषद बैठक की अध्यक्षता मोहम्मद रियाउल हक की अध्यक्षता में रविवार को हुई । जिसमें 9 सदस्ययी चुनाव संचालन समिति का गठन किया गया । रामकुमार सिंह , केदार महतो , ललिता कुमारी ,गोपाल पोद्दार ,गणेश चौधरी , सरफराज आलम ,सौरव सिंह, रामप्रवेश महतो, रजाउल हक सदष्य और चुनाव कार्यालय सचिव प्रभाकर सिंह एवं गोपाल पटेल को बनाया गया ।इस मौके पर प्रताप नारायण सिंह ने कहा साथी अवधेश राय का नामांकन 18 अप्रैल 2024 को होगा । जिसमें प्रतिपक्ष नेता तेजस्वी यादव बी शामिल होंगे । जिसमें लाखों लोगों की उपस्थिति हो कर अपने प्रत्याशी का हौसला अफजाई करेंगे । श्री सिंह ने यह भी कहा कि 10 साल में भाजपा सरकार गैस पेट्रोल डीजल खाद बीज किताब कॉपी कलम कपड़ा दवाई महंगाई लाई है ।उसके खिलाफ हम लोगों को मतदान करना है गिरिराज जी के द्वारा बेगूसराय के मान सम्मान को गिराने का काम किया विकास के नाम पर डाक का तीन पात बालिक कहावत चरित्र्थ हुआ नफरत के अलावा गिरिराज जी के पास विकास के नाम पर गिरने के लिए कुछ नहीं हैमनोज कुमार सचिव भाकपा अंचल परिषद ने बताया 18 अप्रैल नामांकन की तैयारी में हजारों मोटरसाइकिल महागठबंधन की ओर से एवं इंडिया गठबंधन की तरफ से जाएंगे नामांकन के पूर्व इंडिया गठबंधन की बैठक होगा जिसमें आगे की रणनीति पर चर्चा किया जाएगा बैठक में उपस्थित राजेश कुमार राजेश मोहम्मद नौशाद अनवर आलम अन्य लोग उपस्थित थे