भगवानपुर, बेगूसराय : भगवानपुर थाना परिसर में शनिवार को जनता दरबार का अयोजन किया गया। इस संबंध में अंचलाधिकारी रानू कुमार ने बताया कि पुर्व के 2 मामले लंबित थे और आज दो नए मामले आए जिसमें पूर्व के दो मामले का निष्पादन दोनो पक्षों की उपस्थिति में किया गया एवं अन्य बचे दो मामले में दोनो पक्षों को सूचित किया गया ।अगले सप्ताह अगर दोनो पक्ष उपस्थित होते हैं तो दोनो पक्षों की उपस्थिति में मामले का निष्पादन कर दिया जाएगा ।वही थाना अध्यक्ष पवन कुमार ने कहा कि जिस दोनों मामले का निष्पादन हो गया है उसमें किसी प्रकार का बिबाद दोनों पक्ष नही करेंगे।जो भी पक्ष विवाद करेंगे उनके विरुद्ध नियमा अनुसार करवाई की जाएगी। मौके पर ए एस आई अमित कुमार,विनीत कुमार झा , राज्स्व कर्मचारी अरबिंद भारती आदि मौजूद थे।