जमशेदपुर देश में बुलेट रानी के नाम से मशहूर तमिलनाडु की राजलक्ष्मी माड़ा के द्वारा देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को तीसरी बार प्रधानमंत्री बनने के संकल्प के साथ मदुरई से नई दिल्ली तक के 21000 किलोमीटर की यात्रा में निकली है।
उसी क्रम में आज भारतीय जनता युवा मोर्चा के द्वारा सोनारी एयरपोर्ट पर सुश्री राजलक्ष्मी मांडा का भव्य स्वागत किया गया स्वागत किया गया। जहां युवा मोर्चा के कार्यकर्ताओं के द्वारा नरेंद्र मोदी जी के मुखौटा लगाकर ढोल नागौर के साथ भव्य स्वागत किया गया।
राजलक्ष्मी ने कहा 21 हजार किलोमीटर की यात्रा पर निकली हूं जिसमें 15 राज्य राज्य का भ्रमण करेंगे। यह मेरा संदेश है पूरे देशवासियों को एक मजबूत और सक्षम भारत के लिए नरेंद्र मोदी को तीसरी बार प्रधानमंत्री बना जरूरी है
और यह मेरा मानना है कि मोदी जी के नेतृत्व में विश्व पटेल की ओर अग्रेषित है तीसरी बार प्रधानमंत्री बनते हैं तो विश्व में हमारा देश विश्व गुरु बनेगा।