जमशेदपुर के सुंदरनगर पूरीहासा पंचायत के ग्रामीणों ने उपायुक्त कार्यालय में पहुंचकर जोहर ट्रस्ट द्वारा आयोजित होने वाले जोहर नाइट कार्यक्रम पर रोक लगाने की मांग की है
ग्रामीणों के विरोध को देखते हुए एसडीओ के द्वारा त्रिपक्षीय वार्ता आयोजित की गई थी जिसमें जोहर ट्रस्ट के आयोजक एवं स्थानीय मुखिया को ग्राम सभा से अनुमति लेकर कार्यक्रम आयोजित करने के एसडीओ ने आदेश जारी किए थे मगर बगैर ग्राम सभा से अनुमति लिए जोहर ट्रस्ट के द्वारा धड़ल्ले से भव्य पंडाल का निर्माण कराया जा रहा है
जिसको देखते हुए 17 मार्च को सभी ग्रामीणों के द्वारा ग्रामसभा आयोजित कर कार्यक्रम का विरोध करने पर सहमति बनी जिसके तहत आज सभी ग्रामीण उपायुक्त कार्यालय पहुंचकर जोहर ट्रस्ट की मनमानी पर रोक लगाने की मांग की है इस संदर्भ में जानकारी देते हुए पोड़ेहासा ग्राम सभा के अध्यक्ष भोक्ता हँसदा ने कहा कि आयोजक द्वारा बिना ग्राम सभा की अनुमति के जोहर नाइट कार्यक्रम का आयोजन जबरन कराया जा रहा है
वहीं जिला प्रशासन द्वारा जारी किए गए आदेश का पालन भी जोहर ट्रस्ट के द्वारा नहीं किया जा रहा है वही हम अपने मांग पत्र के माध्यम से जिले के उपायुक्त सही निवेदन कर रहे हैं कि जोहर नाइट कार्यक्रम आयोजन की अनुमति नहीं दी जाए क्योंकि इस कार्यक्रम के आयोजन से विधि व्यवस्था खराब होने की संभावना है