सरायकेला : चांडिल अनुमंडल क्षेत्र के चांडिल थाना स्थित रसूनिय पंचायत के सुखसारी छोटा तालाब में तैरता हुआ लाश मिलने से क्षेत्र में फैली सनसनी। तलाव में लाश तैरता की सूचना से ग्रामीणों में सेकडो संख्या में लोगो घटनास्थल पहुंचा एवं मृतक के पहचान करने लगे।
ग्रामीणों के अनुसार मृतक रसुनिया पंचायत के हाथीनादा गांव के निवासी थुमु माझी 31 वर्ष के रूप में पहचान हुई है। ग्रामीणों का कहना है मृतक मिर्गी बीमारी से ग्रसित था जिसकी कोई बात मिर्गी का दौरा पड़ चुका है। घटना को लेकर रसुनिया पंचायत के मुखिया मंगल माझी ने बताया चांडिल थाना को सूचित किया गया
जिसके बाद चांडिल थाना के पुलिस बल पहुंचकर मृतक के शव को कब्जे में लेकर पोसमार्टम के लिए सरायकेला जिला के सदर अस्पताल भेजा गया।