जामताड़ा:नाला बिधानसभा क्षेत्र मे झारखंड के आदर्श बिधानसभा अध्यक्ष्य सह नाला विधायक ने कई महत्वपूर्ण योजनाओं का ताबड़तोड़ सिलान्यास किया। आपको बता दें कि नाला प्रखंड के कालीपहाड़ी,जामदही,कड़ेया एवं फतेहपुर प्रखंड अंतर्गत धसनीया पंचायत के धोतला में लगभग 55 लाख की लागत राशि से मॉडल उप स्वास्थ केंद्र भवन निर्माण कार्य का भूमिपूजन एवं शिलान्यास आदर्श विस अध्यक्ष सह नाला विधायक रवीन्द्रनाथ महतो के कर कमलों द्वारा किया गया।