बीरबिंदिया पुल की जीत जनता की जीत..-इरफान अंसारी
*ईमानदारी से किया गया प्रयास कभी बेकार नहीं जाता- इरफान*
*बचपन से जिद्दी हूं… जो ठान लेता हूं उसे पूरा करके ही दम लेता हूं जिसका परिणाम है बीरबिंदिया पुल-इरफान*
*जामताड़ा सहित राज्य के अन्य सभी जिलों से विधायक जी को धन्यवाद देने का लगा तांता*
*जामताड़ा विधायक ने निरसा विधायक को दी नसीहत कहा… सच्चाई को स्वीकार करनी चाहिए*
*इस ऐतिहासिक कार्यक्रम के लिए विधायक इरफान अंसारी ने समस्त जामताड़ा वासियों को दिया आमंत्रण*
**************************
*श्यामपुर वीरगांव एवं आसपास के ग्रामीणों ने जामताड़ा विधायक डॉक्टर इरफान अंसारी का बिरबेंदीया पुल मिलने की खुशी में जमकर स्वागत किया। ग्रामीणों ने विधायक जी को फूल मालाओं से लाद दिया और जिंदाबाद के नारे से पूरा माहौल गूंज उठा।*
*मौके पर विधायक जी ने कहा कि इस ऐतिहासिक पूल को लेकर मैंने काफी लंबी लड़ाई लड़ी है। पूर्व की रघुवर सरकार के समय से ही मैं लगातार पुल की मांग कर रहा था परंतु भाजपा की सरकार ने कभी भी जनता की हित मे फैसले नहीं लिये। परंतु मैं भी एक जिद्दी किस्म का व्यक्ति हूं और जो ठान लेता हूं उसे हर हाल में पूरा करता हूं। जब बिरबेंदीया नदी मे पिछले साल नाव दुर्घटना हुई और हमारे लोग मारे गए तभी मैंने कसम खाया कि जब तक पूल नहीं बना दूंगा तब तक चैन से नहीं बैठूंगा। निरसा विधायक को लेकर इसी पुल से कूद कर जान दे दूंगा। सरकार ने मेरे इस मांग को पूरी गंभीरता से लिया और पूर्व मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने मुझे इतनी बड़ी सौगात भेंट कर दी। आज इस खुशी के पल में है हेमंत जी तो हमारे साथ नहीं है लेकिन उनकी कमी हमेशा खेलेगी। कल इतने बड़े पुल का सौगात हमारे मुख्यमंत्री चम्पई सोरेन द्वारा दिया जाएगा जिसके लिए मैं उन्हें हृदय से धन्यवाद देता हूं।*
*आगे विधायक जी ने बिरगांव श्यामपुर पहुंचकर कार्यक्रम स्थल का जायजा लिया और कहा कि कल यहां पर ऐतिहासिक भिड़ का जमावड़ा होगा। पूरे झारखंड का अब तक का सबसे बड़ा पुल का निर्माण होगा जो पूरे संथाल परगना को जोड़ने का काम करेगा। यह पूल लाइफ लाइन होगा और विकास की नई लकीर खींचने का काम करेगी। दूरियां काफी कम हो जाएगी और रोजगार के नए साधन उपलब्ध होंगे। पूरे क्षेत्र में इस पूल को लेकर जश्न का माहौल है और सभी कल के ऐतिहासिक दिन का इंतजार कर रहे हैं।*
*आगे जामताड़ा सहित राज्य के अन्य सभी जिलों से लोगों ने विधायक जी को फोन कर बधाई दिया। मौके पर विधायक जी ने समस्त जामताड़ा वासियों को इस ऐतिहासिक पल के लिए आमंत्रित किया। साथ ही निरसा विधायक को भी नसीहत देते हुए कहा की सच्चाई को स्वीकार करनी चाहिए। झूठ ज्यादा दिन नहीं चलता। जनता समझदार है और सारी चीजों पर नजर रखती है। इसलिए मैं निरसा विधायक को भी कहूंगा कि आप कार्यक्रम में आए और काम करने वालों का प्रशंसा करें।*