राजीव रंजन सिंह (सेवानिवृत आईपीएस) पूर्वी सिंहभूम के उपायुक्त अनन्य मित्तल से मिलकर जिला के अंतर्गत आने वाली मानगो,परसुडीह, बागबेड़ा एवं अन्य क्षेत्रों में गर्मी के दिनों में आने वाली पानी की समस्याओं से अवगत कराए।
साथ ही उन्होंने सुझाव दिया की भूजल स्तर की जांच के लिए जे.एन.ए.सी, एम.एन.ए.सी एवं अन्य तत्काल समिति गठित की जानी चाहिए ,
जिससे क्षेत्र में खराब पड़े बोरवेल पंप की जानकारी गर्मी आने के पूर्व ही पता कर उन सभी को ठीक कराया जा सकता है।