*सशक्त /सबल नारी , साक्षर बच्चा, स्वस्थ भारत।*
*पोषण पखवाड़ा का उद्देश्य ग्राम स्तर पर संतुलित भोजन को बढ़ावा देना है:- उपविकास आयुक्त महोदया ,गोड्डा*
======================
*आज दिनांक 06.03.2024 को* *स्थानीय नगर भवन ,गोड्डा में महिला बाल विकास एवं सामाजिक सुरक्षा विभाग, झारखंड के तत्वावधान में जिला स्तरीय पोषण पखवाड़ा ,बेटी बचाओ, बेटी पढ़ाओ का आयोजन किया गया।*
*कार्यक्रम की शुरुआत उप विकास आयुक्त महोदया, गोड्डा श्रीमती स्मिता टोप्पो, अनुमंडल पदाधिकारी गोड्डा श्री बैद्यनाथ उरांव, सामाजिक सुरक्षा पदाधिकारी ,गोड्डा श्रीमती मोनिका बास्की,बाल विकास परियोजना पदाधिकारी ,महागामा श्रीमती रेखा,बाल विकास परियोजना पदाधिकारी गोड्डा (ग्रामीण) श्रीमती अर्चना,बाल संरक्षण पदाधिकारी श्री रितेश कुमार सहित अन्य गणमान्य के द्वारा दीप प्रचलित कर की गई।*
*उक्त कार्यक्रम के दौरान उप विकास आयुक्त महोदया,गोड्डा के द्वारा बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ के उद्देश्यों पर प्रकाश डालते हुए बताया गया कि इस कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य लिंग अनुपात में सुधार करना एवं बेटी के माता-पिता को बेटियों को उच्च शिक्षा प्रदान करने के लिए प्रोत्साहित करना है। इस योजना के माध्यम से विभिन्न प्रकार के प्रयास किए जा रहे हैं,जिससे कि देश के नागरिको की सोच में बेटियों के प्रति सुधार लाया जा सके। यह योजना भ्रूण हत्या रोकने में भी कारगर साबित हो रही है, इसके अलावा इस योजना के माध्यम से बेटियों का भविष्य भी उज्जवल बनेगा एवं वह शिक्षा के क्षेत्र में आगे बढ़ेगी। यह योजना बेटी और बेटे के बीच एक समानता स्थापित करने में भी कारगर साबित हो रही है। बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ योजना बेटियों की सुरक्षा भी कर रही है। साथ ही साथ बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ योजना के अंतर्गत भ्रूण हत्या को रोका जा रहा है। इस योजना के माध्यम से बालिकाओं की शिक्षा सुनिश्चित करने के लिए भी विभिन्न प्रकार के प्रयास किए जा रहे हैं।*
*कार्यक्रम के दौरान अनुमंडल पदाधिकारी गोड्डा श्री बैद्यनाथ उरांव के द्वारा संबोधित करते हुए बताया गया कि किस प्रकार से हम मोटे अनाज यथा:- बाजरा, रागी, मक्का, ज्वार समेत अन्य का इस्तेमाल कर प्रचुर मात्रा में पोषक तत्व को ग्रहण कर सकते हैं। जिससे मुख्य रूप से बच्चों, किशोरियों एवं गर्भवती महिलाओं को कुपोषण की समस्या से निजात दिला सकते है,साथ ही पोषक आहार को लेकर उन्होंने कहा कि खिचड़ी में सबसे अधिक पौष्टिक आहार होता है, चावल और दाल के मिलने से एसेंशियल अमीनो एसिड तैयार होता है जो स्वास्थ्य के लिए काफी लाभदायक है। हमें माइक्रो न्यू सेशन लेना काफी आवश्यक है इसके लिए हम संकल्प ले की हम अधिक से अधिक लोगों को पोषाहार के प्रति जागरूक करेंगे।*
*कार्यक्रम के दौरान सामाजिक सुरक्षा पदाधिकारी श्रीमती मोनिका बास्की के के द्वारा संबोधित करते हुए सामाजिक सुरक्षा विभाग अंतर्गत चलाए जा रहे विभिन्न योजनाओं की जानकारी प्रदान की गई। उक्त कार्यक्रम में राज्य योजनान्तर्गत संचालित मुख्यमंत्री राज्य वृद्धावस्था पेंशन योजना के लाभुकों को 50 वर्ष या उससे अधिक उम्र की योग्य महिलाओं, अनुसूचित जाति एवं अनुसूचित जनजाति के लाभुकों को वृद्धावस्था पेंशन से आच्छादित किया गया।*
*उक्त कार्यक्रम के दौरान स्कूली बच्चों के बीच रंगोली प्रतियोगिता का आयोजन किया गया तथा उन्हें प्रथम एवं द्वितीय एवं तृतीय पुरस्कार से पुरस्कृत किया गया।*
*कार्यक्रम के दौरान उप विकास आयुक्त महोदया,अनुमंडल पदाधिकारी गोड्डा ,समाज कल्याण पदाधिकारी ,गोड्डा के द्वारा खीर खिलाकर बच्चों का अन्नप्राशन कराया गया।*
*कार्यक्रम के दौरान समाज कल्याण विभाग एवं समाजिक सुरक्षा विभाग के द्वारा द्वारा लगाए गए विभिन्न स्टॉल का निरीक्षण कर संबंधित अधिकारियों को राज्य सरकार के द्वारा चलाए जा रहे योजनाओं के संबंध में जानकारी हेतु आवश्यक दिशा- निर्देश दिए गए।*
*कार्यक्रम का संचालन बाल संरक्षण पदाधिकारी गोड्डा श्री रितेश कुमार के द्वारा किया गया।*
*मौके पर पोषण पखवाड़ा कार्यक्रम में जिला स्तरीय पदाधिकारी के अलावे ई- डिस्ट्रिक्ट मैनेजर श्री गौतम कुमार दास, महिला पर्यवेक्षिका रीना रानी, रीना गुप्ता,संध्या, कनकलता, फ्रांसिसका, कीर्ति सहित सेबिका एवं सहायिका आदि ने भाग लिया।