जामताड़ा जिला फेयर प्राइस शॉप डीलर एसोसिएशन जिला कमेटी की बैठक सतसाल स्थित वृंदावन होटल के समीप प्रदेश कार्यकारी अध्यक्ष सह जिला अध्यक्ष मोहन प्रसाद भैया की अध्यक्षता में किया गया । बैठक में जिले के सभी प्रखंड से संगठन के प्रतिनिधि बैठक मे उपस्थित थे। डीलर एसोसिएशन ने झारखंड सरकार द्वारा विधानसभा सत्र में संगठन के नो सूत्री मांगों मे दो मांगों 1. ₹1 कमिश्नर को बढ़ाकर डेढ़ रुपया किए जाने एवं
2 ई पोश मशीन में 2G सिम को हटाकर 4g सिम लगाने के लिए आदेश पारित किया है।जिसे लेकर जामताड़ा जिला फेयर प्राइस शॉप डीलर एशोसिएसन सरकार का आभार प्रकट करती है। परंतु अनुकंपा के नियम में बदला नहीं होने से संगठन के साथ सभी डीलर काफी मायूस है।
डीलर एसोसिएशन मांग करती है की आगामी सत्र या आगामी मंत्रिमंडल(कैबिनेट) की बैठक में सरकार द्वारा संगठन के 9 सूत्री मांग में प्रमुख मांग अनुकंपा में उम्र सीमा हटाने की मांग आश्रितों को अनुकंपा का लाभ लेकर रोजगार मिल सके। प्रधानमंत्री गरीब कल्याण योजना कोरोना काल में वितरण किए अनाज का बकाया भुगतान अब तक नहीं हुआ है संगठन मांग करती है आगामी सत्र में इसको घोषणा किया जाए जैसा की माननीय खाद्य मंत्री श्री रामेश्वर उरांव एवं खाद्य सचिव ने प्रदेश कमिटी के पदाधिकारियों को आश्वासन देकर हड़ताल खत्म करवाया था। मौके पर जिला उपाध्यक्ष शिरोमणि यादव, प्रदेश कार्यसमीति सदस्य सह मीडिया प्रभारी देव कुमार साव, प्रदेश कार्यसमीति सदस्य महावीर मोदी,रघुनाथ मंडल, फतेहपुर अध्यक्ष कृष्ण चंद्र महतो, जयधन महतो,मनोज महतो,शंभू राय, बाबुमनी सिंह, किशोर मंडल,राधेश्याम मंडल, पांडव यादव, कृष्णा मुर्मू , सोमनाथ साधु सहित काफी जन वितरण विक्रेता उपस्थित थे।