स्वास्थ्य मंत्री बना गुप्ता की सकारात्मक सोच से मुख्यमंत्री असाध्याय रोग का इलाज अब मुंबई सीएमसी वेल्लोर के साथ टीएमएच में भी
*TMH से मुख्यमंत्री असाध्य रोग से होगा इलाज जनता से किया वायदा पूरा किया : मंत्री बन्ना गुप्ता*
स्वास्थ्य मंत्री बन्ना गुप्ता ने जानकारी देते हुआ कहा कि जमशेदपुर की जनता से किया गया वायदा पूरा किया, मुख्यमंत्री असाध्य रोग से TMH को जोड़ा गया है, अब TMH के जमशेदपुर और मुंबई के अस्पतालों में भी मुख्यमंत्री असाध्य रोग से इलाज संभव हो पायेगा!
चुनावी दौरे में भी मुझे कई लोगो ने मांग किया कि TMH से गंभीर बीमारी योजना जोड़ना चाहिए,6 आज ऐतिहासिक कैबिनेट के फैसले में इस बात पर मुहर लगी जिसे जमशेदपुर की सम्मानित जनता को समर्पित करता हूँ!
उन्होंने बताया कि अब गरीबों और जरूरतमंदो का इलाज भी TMH में और CMC वैल्लोर में हो पायेगा, पूर्व की तरह सिविल सर्जन को ₹5 लाख तक का अप्रूव करने का पावर रहेगा इस योजना को लागू कराने में सफल रहा मैं इसके काबिल बना ये मेरा सौभाग्य हैं!