जमशेदपुर से फरार करोड़ों के जीएसटी घोटाला के आरोपी कों जीएसटी विजिलेन्स की टीम ने कोलकाता से गिरफ्तार किया है जिसे जमशेसपुर लाया गया है, जमशेदपुर मे आरोपी शिव कुमार देवड़ा से गहन पूछ ताछ की जा रहीं है.
गौरतलब हो की जीएसटी मे घोटाला करने वाले आरोपियों कों गिरफ्त मे लेने के लिए जीएसटी विजिलेन्स की टीम लगातार करवाई कर रही है, इसी क्रम मे जमशेदपुर जीएसटी की टीम ने पाया की शहर के रहने वाले शिव कुमार दर्जनों कंपनियों से जुड़े हुए थे, और फ़र्ज़ी तरीके से बिल बनाकर जीएसटी कों चुना लगाने का काम कर रहे थे,
जाँच के दौरान विजिलेन्स की टीम ने अनुसन्धान के दौरान पाया की शिव कुमार द्वारा देश के कई राज्यों मे फर्जी कंपनी बनाया और 150 करोड़ से ज्यादा की गड़बड़ी की है, मामले मे शहर मे छापेमारी कों गई लेकिन शिव कुमार पकड़ मे नहीं आया जिसके बाद जमशेदपुर पुलिस की मदद से विजिलेन्स टीम कोलकाता पहँची और कोलकाता पुलिस के मदद से शिव कुमार कों गिरफ्तार कर लिया, आपको बता दें शिव कुमार से जुड़े इस मामले मे पूर्व मे भी कई लोगों की गिरफ़्तारी हो चुकी है जिनपर 100 से अधिक कंपनी बनाकर जीएसटी घोटाला कों अंजाम दिया गया था, और इन 100 कंपनियों मे शिव कुमार 20 से अधिक कंपनियों से जुड़े हुए थे.
जीएसटी विजिलेन्स की टीम ने शिव कुमार का मेडिकल जाँच करवाया जिसके बाद न्यायलय मे प्रस्तुत कर रिमांड मे लेकर पूछ ताछ कर रही है, आशंका जताई जा रहीं है की पूछ ताछ मे और भी कई खुलासे होंगे, वैसे जीएसटी के इस करवाई के उपरांत शहर के व्यवसाईयों मे हड़कंप मचा हुआ है.