झारखंडी भाषा खतियान संघर्ष समिति के जिला अध्यक्ष बने____ रियासत अंसारी
झारखंडी भाषा खतियान संघर्ष समिति के जामताड़ा प्रखंड चेंगड़ीह पंचायत के रियासत अंसारी को जिला अध्यक्ष बनाया गया है
इसका घोषणा केन्द्रीय युवा मोर्चा के प्रधान सचिव सह कोडरमा लोकसभा के प्रभारी अकबर अंसारी ने किया
रियासत अंसारी को जिला अध्यक्ष का पद मिलने से उन्होंने खुशी जताते हुए कहा कि जेबीकेएसएस के सुप्रीमों टाइगर जयराम द और अकबर अंसारी को धन्यवाद दिया और कहां की जो संगठन द्वारा बिस्वश जताया है मुझे जो दायित्व दिया गया है वह में ईमानदारी और कड़ी मेहनत के साथ निभाऊंगा
जिला अध्यक्ष बनने से जामताड़ा जिला के युवाओं में काफी उत्सव है क्षेत्र की युवाओं का कहना है की रियासत अंसारी जैसे युवा क्रांतिकारी नेता अब जिला को मजबूत करने का काम करेंगे
बधाई देने वाले मंतोष महतो नसीम अंसारी नजरुल अंसारी विकास यादव अरुण राणा तस्लीम अंसारी नईम अंसारी फारूक अंसारी सुखे मिर्जा राजेश सजदा बाबूलाल महतो विशाल महतो विकास महतो रियाज अंसारी आफताब अंसारी संजय महतो सफिक अंसारी अयुप अंसारी आदि