हरियाणा: इनेलो प्रदेश अध्यक्ष की हत्या, कार से आए बदमाशों ने की कई राउंड फायरिंग, तनाव फैला
हरियाणा से बड़ी खबर सामने आई है. जहां इंडियन नेशनल लोकदल के प्रदेश अध्यक्ष नफे सिंह राठी की रविवार को हत्या कर दी गई. आरोपियों ने राठी पर जमकर गोलियां बरसाईं, इस गोलीबारी में तीन सुरक्षाकर्मी भी घायल हुए हैं. बताया जाता है कि हमलावर पूरी प्लानिंग के साथ आए थे. उन्होंने राठी को देखते ही ताबड़तोड़ फायरिंग कर दी. बता दें कि इनेलो पूर्व मुख्यमंत्री ओमप्रकाश चौटाला की पार्टी है.
बहादुरगढ़ में बरसाई गोलियां
दरअसल, यह शॉकिंग घटना झज्जर जिले के बहादुरगढ़ में बराही फाटक की बताई जा रही है. जहां एक कार साए आए गुंड़ों ने राठी और उनके तीन गनमैनों पर जानलेवा हमला कर दिया.
गोलीबारी के बाद आरोपी भाग गए. इसके बाद नफे सिंह राठी को आनन-फानन में ब्रह्मगक्ति संजीवनी अस्पताल में इलाज के लिए भर्ती कराया गया है. लेकिन इलाज के दौरान उनकी मौत हो गई. वहीं पुलिस मौके पर पहुंचकर जांच में जुट गई है.