झारखंड की सुर्खियों को जानें
जमशेदपुर विंटेज कार और बाइक रैली का शुभारंभ टाटा स्टील के वाइस प्रेसिडेंट चाणक्य चौधरी ने गोपाल मैदान से झंडा दिखाकर किया इस विंटेज कर और बाइक रैली में 1926 से लेकर 1985 तक के विंटेज कर शामिल है इस विंटर्स कर में ऑस्टिन मर्सिडीज़ बेंज विश्व युद्ध में टाटा स्टील द्वारा बनाए गए आम व्हीकल भी इस रैली में शामिल हुए। वही इस बाइक रैली में आदित्यपुर में बने हितोडी कंपनी से लेकर पुराने जमाने के बाइक्स इस रैली में शामिल हुए रैली गोपाल मैदान से निकलकर शहर के विभिन्न इलाकों से घूमते हुए वापस यूनाइटेड क्लब पहुंची जहां पहुंचने पर उनका भव्य स्वागत किया गया साथ ही उन्हें पुरस्कृत भी किया गया आपको बता दे इस बाइक रैली में सेकंड वर्ल्ड वॉर के दौरान फोल्ड होने वाली बाइक भी फराटे से चलती हुई नजर आ रही है। कॉरपोरेट सर्विसेज के वाइस प्रेसिडेंट चाणक्य चौधरी ने कहा की 2 नवंबर से लेकर जमशेदजी नसारवानजी टाटा के जन्म जयंती तक शहर में टाटा कंपनी के द्वारा कुछ ना कुछ इवेंट किया जा रहा है ।इस इवेंट का एक हिस्सा है विंटेज कर बाइक रैली। इस इवेंट का मकसद था कि टेक्नोलॉजी के साथ-साथ रोमांचित करने वाला भी कुछ होना चाहिए उसी के तहत यह विंटेज कर और बाइक रैली पिछले कई वर्षों से आयोजित की जा रही है।
चाणक्य चौधरी (वाइस प्रेसिडेंट कॉरपोरेट सर्विस)
लोहरदगा स्कूली बच्चों को कराया गया जंगल भ्रमण, वनों और वन्यजीवों के बारे में दी गई जानकारी।
दशरथ ठाकुर,डायरेक्टर झारखंड वन बचाव समिति।
वन विभाग की प्रदेशभर में वन्य जीव सप्ताह मनाया जा रहा है। इस दौरान वन विभाग की ओर से वन्य जीव संरक्षण के लिए जागरूकता अभियान चलाया जा रहा है। इसी कडी में लोहरदगा रेंज कार्यालय के अधीन से वन्य जीव सप्ताह के तहत लोहरदगा के कस्तूरबा गांधी आवासीय विद्यालय के स्कूली बच्चों को रांची के ओरमांझी जंगल का भ्रमण कराने हेतु ले जाया गया हैं। इस दौरान आयोजित संगोष्ठी को संबोधित करते हुए झारखंड वन बचाव के डायरेक्टर दशरथ ठाकुरऔर सहायक वनपाल मुकेश प्रजापति ने बच्चों को वनों और वन्य जीवों के बारे में जानकारी दी।।।बच्चों को शिविर के माध्यम से प्राकृतिक पथ भ्रमण करवाया जाएगा जिसमे बच्चे विभिन्न प्रकार के जानवरों,वृक्ष एवं जलीय जंतुओं के बारे में जानकारी प्राप्त करेंगे।
जमशेदपुर
जमशेदपुर के सीताराम डेरा थाना क्षेत्र के बाराद्वारी शनि मंदिर के पास स्थित सुनील कुमार के इलेक्ट्रॉनिक गोदाम में रविवार की सुबह अचानक आग लग गई. देखते ही देखते आग की लपटों ने पूरे गोदाम को अपने आगोश में ले लिया. उधर सूचना मिलते ही दमकल विभाग की दो गाड़ियां मौके पर पहुंची और आग पर काबू पाने के प्रयास में जुट गई, हालांकि समाचार लिखे जाने तक आग पर काबू नहीं पाया जा सका है. गोदाम के मालिक सुनील ने बताया कि वह उषा इंटरप्राइजेज नाम से एक कंपनी चलाते हैं. घर के निचले तले में उनकी कंपनी का गोदाम है. रविवार की सुबह उनके गोदाम में ऐसी, पंखा और कूलर आया था. सुबह 8:00 बजे सामान रखवाने के बाद वे सब्जी लेने चले गए. थोड़ी देर बाद ही घर से फोन आया कि गोदाम से धुंआ निकल रहा है. भागते हुए वहां पहुंचे और देखा कि गोदाम में आग लग चुकी है. उसके बाद उन्होंने अग्निशमन विभाग को सूचित किया. सुनील के अनुसार आग से लगभग 25 लाख से ज्यादा का नुकसान हुआ है. फिलहाल आग पर काबू पाने की कवायद जारी है, उसके बाद ही पता चल सकेगा कि इससे कितने का नुकसान हुआ है.
सुनील (मालिक)
बंगाल में हिंदुओं पर अत्याचार को लेकर जय श्रीराम समिति के द्वारा किया गया विरोध प्रदर्शन, बंगाल में राष्ट्रपति शासन लागू करने का मांग.
लोहरदगा – बंगाल के संदेसखाली में हो रहे हिंसा को लेकर ममता बनर्जी का विरोध अब लोहरदगा में भी देखने को मिला। संदेशखाली के टीएमसी नेता शेख शाहजहां पर आदिवासी और हिंदु महिलाओं पर उत्पीड़न करने के गंभीर आरोप लगे हैं जिसके बाद पूरे देश में विरोध प्रदर्शन कर टीएमसी नेता और उसके समर्थकों की गिरफ्तारी का मांग हो रही है। वही लोहरदगा पावरगंज चौक में भी रविवार को जय श्री राम समिति सहित कई हिंदू संगठन ने पूरे मामले का विरोध करते हुए प्रदर्शन किया है और टीएमसी नेता की गिरफ्तारी और बंगाल में राष्ट्रपति शासन लागू करने की मांग की हैं। इस दौरान हिंदू संगठन ने बंगाल सरकार के विरोध में नारेबाजी कर हिंदुओ और आदिवासियों पर शोषण और यौन उत्पीड़न करने का आरोप लगाते हुए बंगाल में हिंदुओ की रक्षा के लिए राष्ट्रपति शासन लागू करने की मांग की है। इस विरोध प्रदर्शन में जय श्री राम समिति के साथ साथ कई हिंदू संगठन और कार्यकर्ता शामिल हुए ।
मछली पकड़ने को लेकर मारपीट चार घायल
एंकर -बाघमारा थाना क्षेत्र के घोराठी स्थित नूतनबांध तालाब में मछली पकड़ने को लेकर दो गुटों में जमकर मारपीट चार लोग घायल सभी घायलो का शहीद निर्मल महतो मेमोरियल अस्पताल में इलाज चल रहा है । मारपीट की घटना में घायल पीड़ीत की मानें तो धनबाद मत्स विभाग के द्वारा उनके नाम पर बंदोबस्ती करवाई गयी थी । और मछली पकडने को लेकर बकायदा प्रमोशन भी ले रखा था पर पिघले कुछ दिनों से गांव के ही कुछ लोग तालाब पर अपना हक जता रहें हैं और सरकारी आदेशों को भी नहीं मान रहें हैं जिसकी सिकायत स्थानीय थाना में की गयी हैं ।आज अहले सुबह आज भी इसको लेकर विवाद हो गया और मारपीट मैं चार लोग घायल हो गये । माथे पर चोट लगने के कारण एक की हालत गंभीर बताई जा रही है
जमशेदपुर मे संत गाडगे जयंती के मौके पर संत गाडगे जागृति मंच के द्वारा शोभा यात्रा सह संकल्प महासभा का आयोजन किया गया, इस दौरान बिस्टुपुर रीगल मैदान से विशाल शोभा यात्रा निकाली गई जो माइकल जॉन सभागार मे पहूंचकर सभा मे तब्दील हो गई.
सभा मे बतौर मुख्य अतिथि के रूप मे राज्य के मंत्री बन्ना गुप्ता शामिल हुए, जहाँ उन्होंने मंच के प्रयासों की भूरी भूरी प्रशंशा की साथ ही तमाम अभिभावकों से छात्रों के बेहतर और उच्च शिक्षा पर जोर देने कों बातें भी कही, बता दें मंच के द्वारा हर वर्ष इसका आयोजन किया जाता है, बातचीत के क्रम मे मंत्री बन्ना गुप्ता ने कहा की जिस प्रकार संत गाडगे ने अपने जीवनकाल मे शिक्षा कों सर्वोपरी मानते हुए समाज कों अपना जीवन समर्पित कर दिया, उ के आदर्श और विचार कों हमें अपने जीवन मे उतारने की जरुरत है ताकि हमारा देश सत प्रतिशत शिक्षित हो सके, वहीँ मंच की अध्यक्ष शारदा देवी ने कहा की हर वर्ष संत गाडगे जयंती कों मंच जरूरतमंद छात्रों के साथ मनाता है, मंच का मानना है की जरूरतमंद छात्रों कों शिक्षा प्रदान किया जाये ताकि उनका भविष्य उज्जवल हो, इस मौके पर 150 ग्रामीण छात्रों के बिच पाठ्य सामग्री भी वितरित किये गए.
पाकुड़ पुलिस ने बड़ी कार्रवाई किया है…एसपी को मिली गुप्त सूचना के आधार पर पुलिस ने कार्रवाई करते हुए 70 लाख रुपये की अवैध लॉटरी के साथ दो लोगो को गिरफ्तार किया है…यह कार्रवाई पुलिस ने नगर थाना क्षेत्र के विवेकानंद चौक के पास किया है…गिरफ्तार लॉटरी माफिया का नाम फेकारुल शेख और हासिद अंसारी है…दोनो मुफ्फसिल थाना क्षेत्र के मनीरामपुर गांव का रहने वाला है…एसडीपीओ प्रदीप उरांव ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर जानकारी दी है…एसडीपीओ ने बताया कि पुलिस को गुप्त सूचना मिली थी कि विवेकानद चौक के पास बाइक में दो लोग अवैध लॉटरी ले जा रहा है…पुलिस ने जब दोनो को पकड़ा तो एक थैला में 70 लाख रुपये और उनके पास से कुछ नकद भी बरामद हुआ है…पुलिस ने अवैध लॉटरी को जब्त कर दोनो को गिरफ्तार भी किया…इसके अलावे बाइक को भी जब्त किया है…एसडीपीओ ने बताया कि पकड़े गए दोनों आरोपी से पूछताछ किया जा रहा है उन्होंने कहा कि इसमें संलिप्त लोगों को किसी भी कीमत में बक्सा नहीं जाएगा… उन्होंने कहा कि लॉटरी अधिनियम के सुसंगत धाराओं के तहत मामला दर्ज किया जाएगा…
एसडीपीओ ने जानकारी दिया कि गुप्त सूचना मिली थी कि कुछ लोगों के द्वारा अवैध रूप से लॉटरी का कारोबार किया जा रहा है…और अवैध लॉटरी मोटरसाइकिल में ले जाने की तैयारी है और इसी को लेकर वाहन चेकिंग प्रारंभ किया गया…इसी क्रम में देखा गया कि लाल रंग का एक मोटरसाइकिल आ रहा है और वाहन चेकिंग देखकर मोटरसाइकिल घूमाकर भागने लगा…और गश्ती टीम ने विवेकानंद चौक के पास से मोटरसाइकिल को पड़कर उसमें बैठे फेकारूल शेख और हासिद अंसारी दोनों मुफस्सिल थाना क्षेत्र के मनीरामपुर गांव के रहने वाले हैं…और उनके पास से मिले एक थैला की जब जांच की गई तो उसमें लगभग 70 लख रुपए के लॉटरी बरामद हुई…
प्रदीप उरांव,एसडीपीओ,पाकुड़