ऋषभ कुमार कुमार की रिपोर्ट
रजौली नवादा:नवादा जिले के उग्रवाद प्रभावित रजौली था
ना क्षेत्र में घने जंगल की आड़ में अवैध रूप से अफीम की खेती करने वालों के खिलाफ नवादा पुलिस का अभियान जारी है। इसी क्रम में 18 फरवरी को पुलिस अधीक्षक नवादा के निर्देशन में रजौली थाना क्षेत्र के परतोनिया एवं चरघरवा के जंगलों में
रजौली एसडीपीओ पंकज कुमार एवं इंस्पेक्टर सह थानाध्यक्ष राजेश कुमार व मजिस्ट्रेट के नेतृत्व में जिला बल एवं स्वाट टीम द्वारा छापेमारी किया गया।
तकरीबन सात घंटे चले ऑपरेशन में 1.25 एकड़ जमीन पर लगभग पकी हुई अफीम की खेती को ध्वस्त किया गया। प्रातः भौर में पहाड़ी दुर्गम रास्तों को पार करते हुए टीम ने ये सफ़लता अर्जित की है । जंगल में बरसाती नालों के पास एवं छोटी पहाड़ी की घाटियों के बीच छुपी हुई जमीन पर लगी अफीम की फसल लगभग तैयार हालत में थी, अगर समय रहते इसको ध्वस्त नहीं किया जाता तो करोड़ों के मूल्य का नशा बाजार तक पहुंच जाता। रजौली पुलिस एवं बजरा टीम की कार्यवाही कई दिनों की लगातार प्लानिंग एवं सटीक आसूचना संकलन के बदौलत सफल हो सकी है। गौरतलब हो कि पिछले वर्ष भी नवादा पुलिस द्वारा जंगल की आड़ में लगी लगभग कई एकड़ भूमि पर लगी अवैध अफीम की फसल को नष्ट किया था एवं एक राइफल भी बरामद की थी। वही इंस्पेक्टर सह थानाध्यक्ष राजेश कुमार ने बताया कि प्राथमिकी दर्ज कर अग्रेतर कार्रवाई की जा रही है।