जिले में बंद पड़े जल्द ही खुलेगा प्रेस क्लब।बेगूसराय में मीडिया फोरम बन कर तैयार।
पत्रकारों से भी मांगा गया सुझाव ,पीरामल फाउंडेशन और पत्रकारों के बीच बैठक आयोजित।
राष्ट्र संवाद न्यूज
बेगूसराय :सरकार की जो भी योजनाएं चल रही है उन सभी योजनाओं को समय-समय पर पत्रकारों को बताया जाएगा ताकि सरकार की जो भी योजनाएं चल रहीं है उसका लाभ जिले में अंतिम पायदान पर जो व्यक्ति बैठे हैं उनको उस योजना का लाभ मिल सके। उक्त
बातें शनिवार को बेगूसराय जिले के डीपीआरओ कृष्ण कुमार ने पीरामल फाउंडेशन द्वारा आयोजित एक कार्यशाला में कहीं। डीपीआरओ ने बताया कि पीरामल फाउंडेशन का जो यह प्रयास है वह निश्चित रूप से सराहनीय है। पत्रकारों के साथ इस तरह का कार्यशाला समय-समय पर होते रहना चाहिए, तभी सरकार की ओर से जो भी योजनाएं चल रही है उसे हर व्यक्ति तक पहुंचाया जा सकेगा। जहां तक प्रेस क्लब की बात है उसे पत्रकारों के लिए जल्द से जल्द खुलवाने का प्रयास किया जाएगा।वही वरीय प्रोग्राम डायरेक्टर संजय कुमार सिंह ने बताया कि पत्रकारों की जो ऊर्जा है वह बहुत ही महत्वपूर्ण है। सभी पत्रकार अपने इस ऊर्जा का सही इस्तेमाल करेंगे तो निश्चित रूप से जिले, राज्य और देश के विकास में और सुधार होगा। साथ ही साकारात्मक खबरों के माध्यम से जिले में अंतिम पायदान पर जो व्यक्ति बैठे है उसे सरकार की सभी योजनाओं का लाभ मिल सकेगा।
इस मौके पर प्रोग्राम डायरेक्टर संजय सुमन ने बताया कि यह संस्था 2008 से पूरे देश में चल रही है। यह संस्था देश के साथ -साथ राज्य के हर जिले में सर्वांगीण विकास के लिए पिरामल फाऊंडेशन 6 चैनल को लेकर एक ऐसा फोरम बना रही है जो सब एक साथ मिलकर जिले का विकास में सहयोग करेंगे। इनमें युवा, मीडिया, एनजीओ, एसएचजी, पीआरआई और धर्म गुरों शामिल हैं। श्री सुमन ने बताया कि जिले में स्वास्थ्य, पोषण या अन्य मुद्दे जो भी पर जो कार्य हो रहे है उस संबंध में फाउंडेशन द्वारा उस विषय की जानकारी देने में पूरा सहयोग करेगा। मौके पर पत्रकारों से सुझाव भी मांगा गया। पत्रकारों ने प्रेस क्लब खुलवाने की मांग जिला प्रशासन से की। साथ ही महिला पत्रकार रिमझिम (एचबीएस न्यूज)और तब्सुम (सन्नमार्ग)ने बताया कि पत्रकारों के पत्रकारिता करना बिहार में एक चुनौतीपूर्ण है। अक्सर लोग इसे स्वीकार नहीं करते हैं।पीरामल के प्रोग्राम मैनेजर गोपाल कृष्ण चौधरी ने बताया कि संस्था का मानना है कि जब तक ये सभी चैनल एक प्लेटफॉम पर नहीं आएंगे तब तक जिले का संर्वार्गिण विकास में तेजी नहीं आएगी। इसी को देखते हुए आज फाउंडेशन द्वारा मीडिया के साथ एक दिवसीय उन्मुखीकरण कार्यशाला का आयोजन किया गया जिसमें पत्रकारों को हाईपर लोकल चैनलों के बारे में विस्तार से बताया गया। कार्यक्रम के अंत में पत्रकारों का एक व्हाटशप ग्रुप बनाया गया। इस ग्रुप का संचालन तत्कालिन डीपीआरओ के द्वारा किया जाएगा।इस मौके पर पीरामल फाउंडेशन के वरीय प्रोग्राम डायरेक्टर संजय कुमार सिंह, प्रोग्राम डायरेक्टर संजय सुमन, सीओई राज्य प्रतिनिधि शैलेन्द्र सिंह, प्रोग्राम लीड अमृत आनंद, प्रोग्राम मैनेजर गोपाल कृष्ण चौधरी, दीपक मिश्रा, प्रोग्राम लीड के अलावा पीरामल फाउंडेशन के अर्पित पाल, कन्हैया कुमार, बिमलेश भगत, पत्रकारों में आज तक न्यूज के पत्रकार सौरव कुमार, दैनिक जनमत की पुकार अखबार के जिला ब्यूरो चीफ एवं राष्ट्र संवाद पत्रिका तथा बेब पोर्टल के बिहार ब्यूरो चीफ चन्दन प्रसाद शर्मा, दैनिक राष्ट्रीय सहारा के ब्यूरो चीफ सुमित सिंह,दैनिक भास्कर के पत्रकार निरंजन सिन्हा, प्रसार भारती के पत्रकार विजय कुमार,हिंदुस्तान के पत्रकार मनोज सहनी,दैनिक जागरण के पत्रकार मनीष कुमार , मो.खालिद ,प्रभात खबर के पत्रकार कुंदन कुमार, पत्रकार कन्हैया पासवान,पत्रकार इस्तिखार आलम,राष्ट्र संवाद एवं जनमत की पुकार के पत्रकार पिंकल कुमार,जनदस्तक न्यूज पोर्टल के पत्रकार गुलशन कुमार, द बिहार झारखंड न्यूज के पोर्टल के पत्रकार अमित कुमार, मीडिया दर्शन के पत्रकार अशोक ठाकुर ,दैनिक भास्कर डिजिटल के पत्रकार सुरेद किशोरी,एचबीएस के पत्रकार रिमझिम, सन्मार्ग के पत्रकार तब्सुम,न्यूज 18 डिजिटल के नीरज कुमार,सहित अन्य पत्रकार मौजूद थे।